कैमरे के सामने ही कपड़े बदलने लगी टीवी की यह संस्कारी बहु, वीडियो हुआ इंटरनेट पर तेजी से सर्क्युलेट
टीना दत्ता (Tina Datta)…टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने सीरियल ‘उतरन’ (Uttaran) में अपनी एक्टिंग का दम दिखाया। लोगों को उनकी एक्टिंग काफी पसंद आई। एक्ट्रेस (Tina Datta) फिलहाल एक्टिंग से दूरी बनाए हुए हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करती रहती हैं। जिन्हें उनके फैंस भी खूब पसंद करते हैं। इस बीच हाल ही में उनकी एक वीडियो इंटरनेट पर छाई हुई है। जिसमें वो कैमरे के सामने ही कपड़े बदलते नज़र आ रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स उनकी इस पोस्ट पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि टीना (Tina Datta) पहले शर्ट-पैंट में दिखती हैं। फिर वो एक खूबसूरत-सी ब्लैक कलर की ड्रेस पहन लेती हैं। जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं। उनकी इस ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो में बैकग्राउंड में फिल्म ‘पुष्पा : द राइज’ (Pushpa : The Rise) का फेमस सॉन्ग ‘ओ अंटावा ओ ओ अंटावा’ (O Antava O o Antava) प्ले हो रहा है। पोस्ट में मलाइका का कातिलाना अंदाज देखने को मिल रहा है। जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस (Tina Datta) की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने हार्ट और फायर वाला इमोजी शेयर कर रिएक्शन दिया है। साथ ही कई लोगों ने ‘खूबसूरत’, ‘अमेजिंग’, ‘हॉट’, ‘बोल्ड’, ‘स्टनिंग’ जैसे कमेंट्स किए हैं। टीना की ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
View this post on Instagram
खैर, बात करें टीना (Tina Datta) के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस कई टीवी सीरियल्स में दिख चुकी हैं। जिनमें ‘उतरन’ (Uttaran) के अलावा ‘कर्मफल दाता शनि’, ‘ससुराल सिमर का’, ‘बेइंतहा’, ‘कौन है वो’ का नाम शामिल है। इसके अलावा एक्ट्रेस (Tina Datta) कुछ फिल्मों में भी दिख चुकी हैं। जिनमें ‘यू आर माइन इटर्नली’, ‘परीणीता’, ‘चोकर बाली’ है। दर्शकों को इन फिल्मों और टीवी सीरियल्स में उनकी एक्टिंग काफी अच्छी लगी थी। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। लेकिन टीना को टीवी सीरियल ‘उतरन’ (Uttaran) से ही पहचान मिली। जिससे वो लोगों के दिलों में बस गई। इस सीरियल के बाद से टीना (Tina Datta) ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्हें एक से बढ़कर एक सीरियल्स मिले। जिनमें उन्होंने कमाल की एक्टिंग की।