महज़ 25 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गयी टीवी की यह मशहूर अभिनेत्री, नोट में लिखी यह बातें
कन्नड़ टीवी का जाना माना चेहरा सौजन्या ने मुसीबतों से हार कर बैंगलुरू में अपने हाथों से अपनी जीवन लीला को यहीं विराम दे दिया। आपको जानकर हैरानी होगी कि सौजन्या की उम्र महज़ 25 साल है। अपनी सांसो की डोर को तोड़ने से पहले अभिनेत्री ने एक नोट भी लिखा है। इस नोट पर सावी मडप्पा के साइन भी दिख रहे हैं। बता दें कि सौजन्या का असली नाम सावी मडप्पा ही था। इस नोट में अभिनेत्री ने बताया कि वे अपनी मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम से जूझ रही थी। अब और इसका सामना करने में वो सक्षम नहीं है। सौजन्या मूल रूप से कर्नाटक के कोडागु जिले से आती थीं, मगर काम के सिलसिले में वो बेंगलुरु में रहती थीं। एक्ट्रेस ने अपने पीछे छोड़े गए चार पेज के नोट में अपने परिजनों और दोस्तों से माफी मांगी है।
View this post on Instagram
सौजन्या के इस खत को देख कर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि हो सकता है इसे तीन दिन पहले लिखा गया हो। अभिनेत्री ने इस नोट में लिखा – “मैं ही इसके लिए जिम्मेदार हूं… इसलिए कृपया मुझे माफ कर दें… मैंने वादा किया था कि मैं अपने जीवन में कभी भी ऐसी बेवकूफी नहीं करूंगी, लेकिन मेरे पास कोई विकल्प नहीं था। मैं पूरी तरह से अंदर ही अंदर खत्म हो रही थी। हर एक दिन बीतने के साथ मैं लो होती जा रही थी। मैंने खुद को इस तरह पहले कभी नहीं देखा।”
View this post on Instagram
गौरतलब है कि इस साल जनवरी में कन्नड़ की एक और जानी मानी अभिनेत्री और बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुकी जयश्री रमैया ने भी अपने ही हाथों से अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी थी। सौजन्या की यह दुःखद ख़बर सुनने के बाद उनके परिवार वाले और फैन्स में शौक की लहर फैल गयी है। बता दें सौजन्या ने कई पॉपुलर टीवी शो में काम किया था। धारावाहिक के साथ-साथ एक्ट्रेस साउथ फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं।