यह है बॉलीवुड के सुपरस्टार की बचपन की फोटों, ग्यारंटी 100 में से 90 लोग नहीं पहचान पाएंगे
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति जिन्होंने हाल ही में एक छोटे से ब्रेक के बाद ट्विटर पर फिर से वापसी कर ली है, वापस आते ही उन्होंने अपने भाई सुशांत की कुछ यादें साझा की हैं। श्वेता ने इस बार सुशान्त की ऐसी फोटो शेयर की है जिसे आपने इससे पहले कभी नहीं देखा होगा। इस तस्वीर को देख कर सुशांत के चाहने वालों की आंखें एक बार फिर आंसुओं से भर गई है। इस तस्वीर पर सुशांत की पूर्व प्रेमिका ने दिलों की बौछार की है।
श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सुशांत सिंह राजपूत की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की। तस्वीर उस समय की है जब सुशांत काफी छोटे थे। फोटो को कैप्शन देते हुए, उनकी बहन ने लिखा, “वो टिमटिमाती आंखें … आंतरिक पवित्रता को दर्शाती हैं।”
Those twinkling eyes… reflects the internal purity ❤️❤️❤️ #SushantSinghRajput pic.twitter.com/zTvkKE9Zss
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) September 27, 2020
सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व प्रेमिका अंकिता लोखंडे भी दिवंगत अभिनेता की मृत्यु के बाद से ही उनके परिवार को सहारा दे रहीं हैं। और आये दिन वो सोशल मीडिया पर सुशांत के हक के लिए अपनी आवाज बुलंद कर रही है। उन्होंने भी इस फोटो पर रियेक्ट करते हुए दिलों की बौछार कर दी।
श्वेता सिंह कीर्ति की यह फोटो डालने के बाद सुशांत के चाहने वालों की आंखों में भी आंसू है। और वो लगातार इस फोटो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, देखिये कुछ फैन्स की श्वेता सिंह की फोटो पर प्रतिक्रिया-
https://twitter.com/whatsinanamem2/status/1310127631724052480?s=19
Love you dii pic.twitter.com/rJ2Ou3cSs3
— justice for Sushant 💔😰 (@loveforsush) September 27, 2020
CBI needs to update family on the developments. High time now.
— YMalhotra (@YogiataMalhotr1) September 27, 2020
Totally.. Why didn't all see this pure soul? He didn't deserve the end he got.. Keep shining bright my Star Sush amongst the Galaxy you loved so much. The galaxy is enriched with your presence as we lost our brightest to the galaxy..Justice is all I want for you now.
— N.. (@NaazEmotion) September 27, 2020
वहीं अगर जांच के बारे में बात करें तो सीबीआई, ईडी और एनसीबी सहित तीन एजेंसियां सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही हैं। NCB द्वारा की गई जाँच फिलहाल मीडिया की सुर्खियां बन रही है। यहां तक कि सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील ने भी इस बारे में बात की है। एएनआई के अनुसार विकास सिंह ने अपने बयान में कहा कि जांच गलत दिशा में जा रही है जिससे परिवार खुश नहीं है।
उन्होंने कहा, “सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को लगता है कि जांच इस तरह से हो रही है कि सच्चाई सामने नहीं आ रही है। NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) का मामला मुंबई पुलिस की जाँच जैसा हो गया है, सभी सितारों को अब बुलाया जा रहा है। इसमें बुलाए गए लोग एक सिंडिकेट का हिस्सा हैं और वितरक नहीं। यह सिर्फ मुंबई पुलिस की जांच का प्रकार है।