‘तू अच्छी है..तू सच्ची है.. ‘, अंकिता के लिए लिखी विकास गुप्ता की यह कविता दिल खुश कर देगी
सुशान्त सिंह राजपूत लाखों दिलों की धड़कन थे, ऐसी में उनकी की खबर ने लाखों दिलों को चकनाचूर कर दिया। सुशान्त की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों ने एक मुहिम छेड़ रखी है, जिसमें वे अपने चहेते सितारे को इंसाफ देने की मांग उठा रहे हैं। ना सिर्फ परिवार बल्कि जब पूरे देश ने इस केस में निष्पक्ष जांच की मांग उठाई तो यह केस सीबीआई के हाथों में सौंप दिया गया। और अब केंद्रीय जांच एजेंसियां इस केस में कई चौका देने वाले खुलासे कर रहीं है। सुशांत की मौत की खबर से जहां एक ओर करोड़ों लोगों को धक्का लगा वहीं दूसरी तरफ उनकी पूर्व प्रेमिका अंकिता लोखंडे तो यह खबर सुनकर सदमें में चली गयी थी। वहीं सुशांत, अंकिता और विकास गुप्ता तीनो की भी काफी फोटो इंटरनेट और वायरल हुई, माना जाता है कि इन तीनों के बीच काफी मजबूत बॉन्डिंग थी।
https://www.instagram.com/p/CErcxvvF6r9/?igshid=8mku34x0iyyk
सुशांत के जाने के बाद विकास गुप्ता लगातार अंकिता के संपर्क में रहे और उनकी हिम्मत बांधते रहे। आज इन्हीं विकास गुप्ता ने अंकिता के साथ अपनी पुरानी तस्वीर साझा करते हुए एक खूबसूरत सी कविता लिखी है। विकास अपनी कविता में लिखते हैं कि, ‘तू अच्छी है, तू सच्ची है। अपनी माँ की अभी भी छोटी सी बच्ची है। ऊपर वाले ने तेरी किस्मत ऐसी रची है। जिसके संग तू हो उसकी किस्मत में खुशियों की धूम मची है। तू लड़की भी अच्छी है, और दोस्त भी सच्ची है। अपनी माँ की अभी भी एक छोटी सी बच्ची है।’
https://www.instagram.com/p/CBj2GEeHJDg/?igshid=dtrxiki5s7k3
गौरतलब है कि इससे पहले भी विकास अंकिता के साथ का एक फोटो पोस्ट कर चुके हैं। इस फोटो में सुशांत सिंह राजपूत भी हैं। अंकिता और सुशान्त के साथ कि इस पुरानी फोटो को शेयर करते हुए विकास गुप्ता ने लिखा था कि अंकिता हर सदमें से बाहर निकलना जानती है। उन्होंने यह भी कहा था कि सुशांत जब अंकिता के साथ थे उस दौरान वो बहुत खुश थे।