राजकुमार राव की इस रिश्तेदार को लड़कों नहीं लड़कियों में है इंट्रेस्ट, ‘बधाई दो’ मूवी के बाद किया बड़ा खुलासा
बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्टर राज कुमार राव का नाम उन कलाकारों में शामिल है जिन्होंने थोड़े समय में ही फैंस का दिल जीत लिया है। बता दें कि एक्टर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वो आए दिन कोई-न-कोई बेहतरीन पोस्ट अपने फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। जिन्हें उनके फैंस काफी ज्यादा पंसद करते हैं। वे एक्टर की पोस्ट पर जमकर प्यार बरसाते नज़र आते हैं। हाल ही में राजकुमार राव की साली की एक पोस्ट काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है। जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है।
आपको बता दें कि राजकुमार राव बीते कुछ दिनों से अपनी फिल्म ‘बधाई दो’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ भूमी पेडनेकर भी उनकी पत्नी के तौर पर नज़र आ रही हैं। फैंस को इस फिल्म के ट्रेलर से लेकर फिल्म तक सब कुछ बहुत पंसद आया। वहीं इस दौरान राजकुमार राव की साली ने एक ऐसी पोस्ट कर दी है, जिसके चलते बवाल मच गया है। जिसे देखकर उनके फैंस काफी ज्यादा हैरान हैं। साथ ही उनके मन में तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि राज की पत्नी पत्रलेखा की बहन पर्णलेखा ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट में अपने जीजा राजकुमार राव की फिल्म ‘बधाई दो’ का पोस्टर साझा किया है। जिसमें उन्होंने फिल्म के बारे में खुशी जताते हुए लिखा है, “बधाई दो” एक अंतरंगी फिल्म है, जो भारत के लोगों में अन्य समुदाय का बनने की चाहत बढ़ाएगी। जिसके बाद उन्होंने लिखा कि उनके समुदाय के पास एक फिल्म है, जिसमें दो लड़कियों को एक-दूसरे से प्यार करने के लिए ऑब्जेक्ट नहीं किया जाता।
वहीं दो आदमियों को उसी लिंग में इंट्रस्ट होने पर उन्हें घटिया नाम नहीं दिए जाते। इसके बाद उन्होंने लिखा कि इस संघर्ष में थोड़ा फन जोड़कर आपको ‘बधाई दो’ नाम पर हल्का-फुल्का ड्रामा मिल जाएगा।
View this post on Instagram
इसके बाद पर्णलेखा ने फिल्म की लीड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर को धन्यवाद करते हुए अपने आप को भूमि के कैरेक्टर सुमी से जोड़ा और बोला की सुमी वो हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने जीजा राजकुमार राव की एक्टिंग को बहुत पसंद किया है। एक तरफ जहां फैंस पर्णलेखा की इस पोस्ट को पढ़कर हैरान हैं तो वहीं कुछ लोगों द्वारा पर्णलेखा को सपोर्ट भी किया जा रहा है।