टीवी की इस एक्ट्रेस ने सुनाई अपनी आप बीती, रोल के बदले बड़े हीरो और प्रड्यूसर के साथ बितानी थी रात
टीवी की दुनिया का चर्चित नाम किश्वर मर्चेंट ने हाल ही दिनों में दिया एक इंटरव्यू काफी सुर्खियों में है। इस इंटरव्यू में उन्होंने बॉलीवुड की गंदी नियत और सोच को उजागर किया है। किश्वर ने अपने इस इंटरव्यू में बताया कि वे एक बड़े स्टार और प्रड्यूसर के साथ काम करने वाली थी। लेकिन उनके साथ उस दौरान एक ऐसी घटना घट गई जिसकी वजह से उन्हें फ़िल्म को छोड़ना पड़ गया। इस किस्से के अलावा किश्वर ने इस इंटरव्यू में अपनी प्रेग्नेंसी और पति सुयश राय के बारे में भी बातें की।
View this post on Instagram
बता दें किश्वर ने अभी तक भेजा फ्राय 2 और हम तुम और शबाना जैसी फिल्मों में अपना अभिनय दिखाया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कभी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा है। तो इसके जवाब में अभिनेत्री ने कहा ‘हां, यह मेरे साथ एक बार हुआ है। यह तब हुआ जब मैं एक मीटिंग के लिए गई थी, मेरी मां उस समय मेरे साथ थीं।’
View this post on Instagram
इस इंटरव्यू में किश्वर ने बताया कि किश्वर ने बताया, ‘उस दौरान मुझसे कहा गया था कि अगर मुझे रोल चाहिए तो हीरो के साथ एक रात बितानी पड़ेगी। मैंने पूरी रिस्पेक्ट के साथ उस ऑफर को मना करा और हम वापस आ गए थे। मैं यह नहीं कहती कि यह बहुत होता है या यह बहुत सामान्य सी बात है। इंडस्ट्री बदनाम है लेकिन हर इंडस्ट्री में यह चीज होती है।’ किश्वर ने इस इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा कि वह हीरो और प्रोड्यूसर का नाम तो फिलहाल नहीं बताएंगी लेकिन इतना समझ लीजिए कि वे इंडस्ट्री के बड़े नाम थे।
View this post on Instagram
किश्वर बताती है कि मेरे साथ घटी इस घटना के बाद भी मैंने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने इस पर बात करते हुए कहा कि “उस वक्त मेरा ध्यान पूरी तरह अपने काम पर था। मेरा उस समय टीवी की दुनिया में ज़्यादा रुझान था। टीवी ने मेरे टेलेंट की कद्र भी की और मुझे भरपूर प्यार और काम दोनों मिला। आज मैं जिस भी जगह हूँ बेहद खुश हूं।”
View this post on Instagram
किश्वर मर्चेंट 40 साल की उम्र में प्रेग्नेंट हुई है। अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बात करते हुए किश्वर कहती है कि वे उनके माँ कहने पर बच्चा प्लान कर रही है। उन्होंने कहा ‘मेरी मां चाहती थी कि मेरा भी बच्चा हो। मेरे कंसीव करने से एक हफ्ते पहले ही उन्होंने मुझे अपने एग्स फ्रीज करने के लिए कहा था।’ किश्वर का कहना है किI बेबी होने के बाद वे दौबारा काम शुरू कर देंगी। बता दें किश्वर और उनके पति की शादी को चार साल हो चुके हैं। इससे पहले वे छह सालों तक रिलेशनशिप में थे।