TMKOC की पुरानी सोनू ने नए ब्वॉयफ्रैंड का किया ऐलान, टप्पू के साथ रिलेशनशिप पर कही यह बात
टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है। इस शो ने सबके दिल जीते हैं। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बच्चों से लेकर बड़ों तक सब को पसंद है। वहीं शो के कलाकारों ने भी इसी शो से पहचान पाई है। जहां लोग कलाकारों को असल जिंदगी में भी उनके शो में रखे गए नामों से ही जानते हैं। इस शो ने 3000 से भी ज्यादा एपिसोड क्रॉस कर लिए हैं। इस दौरान जहां कई कलाकारों का साथ बना रहा। वहीं कई एक्टर्स ने इस शो को छोड़ दिया है। उन्हीं में से एक हैं सोनू बिड़े का किरदार अदा करने वाली निधि भानुशाली। निधि भानुशाली ने सोनू के किरदार से ही पॉपुलेरिटी पाई है।
सोनू बिड़े उर्फ निधि भानुशाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। वो अपने फैन्स के लिए आए दिन कोई न कोई बेहतरीन पोस्ट करती ही रहती हैं। वहीं उनके फैन्स भी उनकी पोस्ट को बहुत पसंद करते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि निधि भानुशाली और टप्पू का किरदार अदा करने वाले भव्या गांधी रिलेशन में हैं। जिसको लेकर निधि भानुशाली ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की।
शीर्श मीडिया वेबसाइट को दिए एक इंटरव्यू में निधि भानुशाली मे इसे अफवाह बताया है। उन्होंने कहा कि ‘हमारे बीच कम्यूनिकेशन गैप हो गया है। लेकिन मुझे खुशी है कि मुझे उनके इतने करीब आने और उनसे दोस्ती करने का मौका मिला।’ वहीं, जब बड़े टप्पू का किरदार निभा रहे राज अनादकत और बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता के बीच चल रहे अफेयर की खबरों के बारे में पूछा गया तो निधि भानुशाली ने जवाब दिया कि ‘प्लीज़ मुझे इन सब में मत डालिए, मुझे कुछ नहीं पता इसके बारे में। मैं ऐसा कुछ नहीं बोलना चाहती कि किसी बुरा लगे।’
साथ ही इस सवाल पर कि आजकल वो क्या कर रही हैं तो उन्होंने कहा कि वो अपने ट्रेवल पार्टनर ऋषि के साथ ट्रेवल कर रही हैं। आपको बता दें कि इन खबरों से भी बाज़ार गर्म है कि ऋषि और निधि एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। बातचीत में निधि ने बताया कि वो और ऋषि दोनों को ट्रेवल करना बहुत अच्छा लगता है। दोनो कई जगह एक साथ ट्रेवल कर चुके हैं।
उन्होंने अपनी लेटेस्ट ट्रिप पर बात करते हुए बताया कि वो और ऋषि महाराष्ट्र, लद्दाख, जम्मू के आस-पास के कई इलाकों में एक साथ ट्रेवल कर चुके हैं। साथ ही अपने बिकनी वाली फोटोज़ पर बात करते हुए निधि ने बोला कि उनके पेरेन्ट्स उनको बहुत प्यार करते हैं और सपोर्ट भी करते हैं। वहीं ट्रोलर्स के बारे में उन्होंने बोला कि कमरों में कंप्यूटर के पीछे बैठे लोगों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, चाहे वो जो भी लिखें।