कोलकाता के दुर्गा पांडाल में अनोखे ढंग से किया गया सुशांत को याद, देखिये दिल छू लेने वाली तस्वीर
सुशांत सिंह राजपूत को खोना भारत में इस की सबसे दुर्भाग्यपूर्ण और सर्वाधिक चर्चित घटनाओं में से एक है। चार महीने बाद भी इस मामले की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है, वो भी तब जब देश की तीन बड़ी केंद्रीय जांच एजेंसियां मामले की जांच कर रही है। पिछले चार महीनों से ही विभिन्न तरीकों से दिवंगत अभिनेता के लिए श्रद्धांजलि दी जा रही है, और इसका हालिया उदाहरण कोलकाता का एक दुर्गा पूजा पंडाल था।
सुशांत को कोलकाता में श्रद्धांजलि
दरअसल कोलकाता के एक दुर्गा पूजा पंडाल को सजाने के लिए कलाकारों ने ‘पत्ताचित्र’ पर सुशांत की एक तस्वीर चित्रित की। शहर और देश के अन्य हिस्सों में दशहरा से पहले नवरात्रि उत्सव मनाया जाता है।
Heart-touching! #SSR pic.twitter.com/raOdMbXf5I
— United for #SushantSinghRajput (@sushantf3) October 23, 2020
सुशांत के परिवार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ‘यूनाइटेड फॉर #SushantSinghRajput’ नाम के ट्विटर अकाउंट से यह ट्वीट किया गया और इसके कैप्शन में इसे ‘दिल को छूने वाला’ कहा।
He was and will always be in our heart forever ❤️ Miss u SSR 💔😭 every day every second I miss u frm the moon's to the star.
— itsmeaishwryagpta18😌😌 (#justiceforSSR) (@Senguptaaishwr1) October 24, 2020
Dekho gulshan aapse kitne log pyaar krte hain…..ho gaya ab wapas aa jaao,bahut hmlog ko rula liye ab bs bhi kro…aao jaao plzzzzzz🙏🥺💔
— Shivii🍁 (@imshivisingh) October 23, 2020
We missed an extra talented person.
— NIHAR MOHAPATRA (@mohapatranb) October 24, 2020
Pls do something why are u silent. CBI not doing anything pls go court we want closure want to know what all happened with SSR we dnt want to wait for years n years. Please do something please
— Samira bootwala (@sam123boot) October 23, 2020
Gulshan forever ❤️❤️❤️❤️
We miss you everyday Sushant. May God give your family hope,strength and courage to fight for justice. We are all there for you. We will fight till the end. 🤗#PMModiJustice4SSR— Rama Mishra (@RamaMis84383203) October 23, 2020
सुशांत के प्रशंसकों भी इस पोस्ट को देख कर भावुक हो गए और बताया कि वे अपने ’गुलशन’ को कितना याद करते हैं। अभिनेता के चाहने वालों ने छीछोरे स्टार के लिए अपना प्यार व्यक्त करते हुए, उन्होंने दावा किया कि वे न्याय के लिए हमेशा लड़ाई जारी रखेंगे। ‘
West Bengal: Sukanto Roy, a sculptor from Asansol has created a wax statue of late actor Sushant Singh Rajput. He says, "I liked him a lot, it is sad that he passed away. I have made this statue for my museum. However, if his family requests for his statue I'll make a new one." pic.twitter.com/H9DxEDwcbN
— ANI (@ANI) September 17, 2020
बता दें इससे पहले, आसनसोल में सुकांतो रॉय नामक एक मूर्तिकार ने सुशांत की एक मोम की प्रतिमा बनाई थी। इसके अलावा, कुछ दिनों पहले, पटना और वाराणसी के बाद, कोलकाता में लागातार 3 शहरों में विरोध रैली निकाली गई थी। सुशांत के मित्र गणेश हिवार्कर और स्मिता पारिख भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे, जहाँ धार्मिक अनुष्ठान, बैनर और नारे, सुशांत के लिए न्याय की गुहार मांग रहे थे।