पैसों के लिए विक्की और कटरीना ने लिया बड़ा फैसला, इन्हें बेचे अपनी ज़िंदगी के सबसे हसीन लम्हे
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की शादी की खबरें जोरों पर है। लगातार उनकी शादी से जुड़ी कोई-न-कोई खबर चर्चा में रहती है। हाल ही में खबर आ रही है कि दोनों ने अपनी शादी की तस्वीरें इंटरनेशनल मैग्जीन को बेच दिए हैं। ऐसे में कोई भी उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर नहीं कर सकेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना और विक्की 9 दिसंबर को शादी करने वाले हैं। ऐसे में उनकी शादी को अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। इस बीच ये बात सामने आई है कि कैटरीना और विक्की की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को मोबाइल या कैमरा अंदर ले जाने की इजाज़त नहीं है। साथ ही ड्रोन की भी मनाही है। ऐसे में कोई भी उनकी शादी की तस्वीर नहीं ले सकेगा। इसकी वजह ये है कि दोनों ने अपनी वेडिंग फोटोज़ के राइट्स एक अंतर्राष्ट्रीय मैग्ज़ीन को बेच दिए हैं। खबरें आ रही हैं कि दोनों ने अपनी शादी की तस्वीरों की डील करोड़ों में की है। ऐसे में केवल उसी इंटरनेशन मैग्ज़ीन के पास अधिकार है कि वो दोनों की वेडिंग फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करे।
ये खबर सामने आने के बाद लोगों ने विक्की और कैटरीना को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि शादी में होने वाले खर्चों की वसूली का ये एक तरीका है। तो वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें बेचकर मोटी रकम कमाई है।
यही नहीं हाल के दिनों में खबर आ रही है कि कैटरीना और विक्की की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए भी कई शर्तें रखी गई हैं। साथ ही अभी कई बड़े सेलेब्स को दोनों की शादी का न्योता तक नहीं भेजा गया है। ऐसे में दोनों की शादी की नई-नई शर्तों को लेकर आए दिन मीम्स बन रहे हैं। साथ ही लोग मज़ाक भी बना रहे हैं।
खैर, बात की जाएं दोनों के वर्कफ्रंट की तो विक्की आने वाले दिनों में कई फिल्मों पर काम कर रहे हैं। जिनमें ‘तख्त’, ‘गोविंदा नाम मेरा’, ‘सैम बहादुर’ और ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ का नाम शामिल है। वहीं, कैटरीन फिल्म ‘फोन भूत’ में नज़र आएंगी। जिसमें एक्ट्रेस सिद्धांत चतुर्वेदी और इशान खट्टर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।