Video : फिल्मेयर में मीडिया और तापसी पन्नो की हुई जबरदस्त बहस, एक्ट्रेस ने गुस्से में कह दी यह बात
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू फिल्मों के अलावा भी जबरदस्त सुर्खियां बटोरती रहती हैं। पिछले काफी समय से उनकी कोई भी फिल्म बड़ी हिट नहीं हुई है, लेकिन इसके बाद भी उनकी झोली में कई फिल्में हैं। हालांकि अपने दमदार अभिनय से वो दर्शकों को अपना दीवाना बना चुकी हैं। तापसी इंडस्ट्री की बेबाक अभिनेत्रियों में से एक हैं। किसी भी मुद्दे पर राय देने से वो पीछे नहीं हटती हैं। साथ ही कई बार अपने बयानों को लेकर चर्चा में भी छा जाती हैं।
हाल ही में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2022 का आयोजन हुआ। इस दौरान तापसी का जबरदस्त जलवा देखने को मिला। रेड कार्पेट पर उनके लुक ने फैंस का दिल जीत लिया। हालांकि इस दौरान मीडिया से उनकी तू तू मैं मैं होती भी नजर आई। पैपराजी ने तापसी से कुछ ऐसा कह दिया जिससे एक्ट्रेस भड़क गईं। अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मीडिया पर्सन पर भड़कीं तापसी पन्नू
[wp-rss-aggregator exclude=”33965″ limit=”2″]
दरअसल रेड कार्पेट पर मीडिया ने तापसी पन्नू से कई सारे सवाल जवाब किए। इस दौरान एक मीडिया कर्मचारी ने उन्हें सर कहकर बुला दिया। एक्ट्रेस को ये बात अच्छी नहीं लगी। इसके बाद उन्होंने हाथ जोड़कर मीडिया कर्मचारी को अपनी प्रतिक्रिया दी। एक्ट्रेस ने कहा- सर, सर आप होमवर्क करते आईए, मुझसे सवाल पूछने से पहले। सर तो हूं नहीं मैं, पहले जेंडर ठीक कीजिए। फिर बात करिएगा मुझसे।
View this post on Instagram
असल में मीडिया कर्मचारी का तापसी को सर बुलाना एक्ट्रेस को बिल्कुल नहीं भाया। हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब मीडिया से तापसी की भिड़ंत हो गई हो। इससे पहले फिल्म दोबारा के प्रमोशन इवेंट में भी तापसी की पैपराजी से बहस हो गई थी। उस वक्त भी तापसी पैपराजी से नाराजगी जाहिर करती नजर आईं थीं।
सोशल मीडिया यूजर्स दे रहे वीडियो पर कमेंट
अब एक बार फिर तापसी का लेटेस्ट वीडियो चर्चा में बना हुआ है। सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। कई यूजर्स तापसी की इस नाराजगी पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक ने लिखा- सर बोल दिया तो क्या बुरा हो गया। एक ने लिखा- अभी तक अकड़ नहीं गई इन लोगों की। एक ने लिखा- अरे तो आप लड़का हो गईं क्या। एक ने लिखा- अजीब लोग हैं ये भी, मीडिया रिसपेक्ट देती है तो ये लोग सिर पर चढ़ जाते हैं।
बता दें कि पिछले दिनों प्रमोशन इवेंट में लेट पहुंचने पर पैपराजी ने तापसी से शिकायत की थी। इस पर एक्ट्रेस काफी भड़क गईं थीं। उनका कहना था कि वो लेट नहीं आईं हैं। बाद में उन्होंने इस पर सफाई भी दी थी। तापसी ने कहा कि- मैं अनपढ़ नहीं हूं जो बिना बात के गुस्सा करूं। मैंने किसी का अपमान नहीं किया। मैंने खुद को शांत रखा था और फोटोग्राफर्स से ऐसे ही बात की थी। जब कोई आपको देखकर अजीबो गरीब एक्सप्रेशन दे रहा हो तो आपकी आवाज भी ऊंची हो जाती है।
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म दोबारा रिलीज हुई थी। हालांकि फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई। बायकॉट के दौर में तापसी और अनुराग कश्यप ने फिल्म के बायकॉट की मांग भी की थी लेकिन दर्शकों को फिल्म की कहानी ही नहीं पसंद आई। अब तापसी शाहरुख खान के साथ फिल्म डंकी में नजर आएंगी।
[wp-rss-aggregator exclude=”33965″ limit=”5″]