Video : एक बार फिर शिल्पा शेट्टी ने लूटा यूपी-बिहार, लाल साड़ी पहन जम कर लचकाई कमर
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों का जब भी ज़िक्र होता है तो उसमें एक नाम शिल्पा शेट्टी का भी होता है। 90 के दशक की यह अभिनेत्री अपनी अदाओं से आज भी लोगों के दिलों में राज करती है। शिल्पा शेट्टी को यूपी बिहार लूटने के लिए जाना जाता है। अभी हाल ही में मुम्बई के एक प्रोग्राम में जब उन्होंने लाल साड़ी पहन कर ठुमके लागये तो लगा एक बार फिर यूपी बिहार लूटने वाला है। इन तस्वीरों और वीडियो को देखते हुए आप भी अपने दिलों पर काबू रखियेगा, ऐसा ना हो कि यह बाहर आ जाये।
View this post on Instagram
दरअसल एक विज्ञापन के फिल्माने के लिए शिल्पा शेट्टी ने जो कल अवतार लिया उसको देख कर हर किसी के दिल का करार चला गया है। दरअसल अभिनेत्री ने इस विज्ञापन के लिए खुद को Ruffled रेड साड़ी पहन कर तैयार किया हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने कमर में एक खूबसूरत बेल्ट लगा रखी थी जिसके की उसे हाइलाट कर सकें। माथे पर टिका और गले में मैचिंग हार उनकी खूबसूरती को कई सौ गुना बढ़ाने का काम कर रहे थे।
दुल्हन ने बेहद बोल्ड ड्रेस पहन किया अश्लील डांस, इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया हल्ला
View this post on Instagram
कैमरे की इस दीवानी ने जैसे ही मीडिया के कैमरे को देखा तो उनकी तरफ अपने पल्लू को लहराने लगी। एक्ट्रेस की यह अदाएं वहां जिसने देखी वो सब उनके पल भर में दीवाने हो गए।
View this post on Instagram
शिल्पा शेट्टी इस दौरान जिसको भी मुस्कुरा कर देख रही थी वो हर व्यक्ति खुद को किस्मत वाला मान रहा था। बता दें कि लंबे समय से शिल्पा बड़े पर्दे से दूर है। मगर हाल ही में वो फिर फिल्मी दुनिया में इंट्री लेने वाली है, दरअसल वे ‘हंगामा 2’ में नज़र आने वाली है जिसका फिल्मांकन हो चुका है।
View this post on Instagram
उम्र के मामले में 45 के आंकड़े को भी पार कर चुकी शिल्पा शेट्टी आज भी अपनी खूबसूरती और फिटनेस से नई हीरोइन को पानी पिला दे। मुम्बई के इस विज्ञापन शूटिंग में जब शिल्पा ने कमर लचकाई तो लाखों आंखे उनकी कमर से फिसल कर चकनाचूर हो गयी थी।
View this post on Instagram
वहीं शिल्पा शेट्टी का साड़ी वाला अवतार तो लाखों दिलों में हमेशा घर बना कर रहता ही है। साड़ी में यह हसीना कई गुना ज्यादा हसीन हो जाती है। बता दें कि शिल्पा सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा सक्रिय है। वो आए दिन अपने खूबसूरत फोटो और वीडियो डाल कर लाइमलाइट में बनी रहती है। हाल ही में उन्होंने साड़ी पहने एक वीडियो साझा किया था जो जबरदस्त वायरल हुआ था।