वीडियो : सैफ का काम में व्यस्त रहना ही करीना के लिए बेहतर, एक्टर ने खुद बताई इसकी वजह
बॉलीवुड के कद्दावर अभिनेताओं की लिस्ट में एक नाम सैफ अली खान का भी होता है। सैफ ने अपने अभी तक के फिल्मी करियर में अलग-अलग भूमिका निभा कर यह साबित कर दिया कि अभिनय उनके अंदर कितने अंदर तक रचा बसा है। यही वजह है कि दर्शकों के बीच भी वे अपनी एक ख़ास पहचान रखते हैं। गौरतलब है कि सैफ अली खान एक बार फिर यशराज बैनर की फ़िल्म में नज़र आने वाले हैं। वे इस बंटी और बबली की सीक्वेल में काम करने वाले हैं जिसमें सैफ बंटी की भूमिका में नज़र आएंगे। बता दें पुरानी बंटी और बबली में अभिनषेक बच्चन ने बंटी की भूमिका निभाई थी मगर अब इस किरदार में सैफ नज़र आने वाले हैं। इस फ़िल्म में अब रानी मुखर्जी, शरवरी वाघ और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ सैफ अली खान मस्ती करते हुए नज़र आएंगे।
View this post on Instagram
बॉलीवुड फिल्मो के प्रमोशन का अड्डा बन चुका ‘द कपिल शर्मा शो’ में हाल ही में सैफ अली खान और बंटी बबली 2 की टीम पहुंची। इस दौरान वही हुआ जो कपिल के शो में अक्सर होता है सभी सितारों के साथ कपिल शर्मा इस एपिसोड में भी जबरदस्त मस्ती के मूड में नज़र आये। हाल ही में इस एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साझा किया गया। जिसे दर्शकों ने जबरदस्त प्यार बरसा कर फट से वायरल कर दिया। सैफ अली खान इस वीडियो में बता रहे हैं कि उन्हें क्यों घर पर बैठना पसंद नहीं करते साथ ही वे काम में इतना ज़्यादा व्यस्त क्यों रहते हैं।
View this post on Instagram
वीडियो में दिख रहा है कि कैसे कॉमेडियन कपिल शर्मा मजाकिया अंदाज में सैफ अली खान से पूछते हैं, ‘सैफ सर का इस साल में यह तीसरा प्रोजेक्ट है। पहले तांडव किया, फिर भूत पुलिस और फिर अब बंटी और बबली 2, सर आप लगातार काम कर रहे हैं या आप पर भी फैमिली बढ़ जाने का प्रेशर है?
View this post on Instagram
इस पर सैफ भी मस्त मौला अंदाज में कहते हैं कि, ‘नहीं फैमिली बढ़ जाने का प्रेशर का नहीं है मुझे इस बात का डर है कि अगर मैं घर बैठूंगा तो बच्चे और हो जाएंगे’। सैफ का यह अंदाज अब उनके फैन्स के बीच काफी चर्चित हो रहा है, और लोग इस पर खूब ठहाके भी लगा रहे हैं। गौरतलब है कि सैफ अली खान पहले सारा अली खान, इब्राहिम और तैमूर के पिता थे मगर वहीं इस लॉक डाउन वे एक और बच्चे के पिता बन गए हैं।
View this post on Instagram
सैफ के चौथी बार पिता बनने पर सोशल मीडिया में भी काफी ज़्यादा चर्चा हुई थी, जहां कुछ लोग उन्हें बधाई दे रहे थे तो वहीं कुछ लोग उनकी टांग खिंचाई भी कर रहे थे। यूजर्स का कहना है कि अब सैफ की उम्र पोते-पोतियां खिलाने की है ना कि अपने बच्चे। चलो जो कुछ भी हो मगर बात अगर यही है फिर तो लॉक डाउन खुलने से करीना को राहत तो मिली है।