वीडियो : सलमान खान ने उड़ाया राज कुंद्रा का मजाक, शिल्पा की बहन शमिता का रिएक्शन देखने लायक
इन दिनों बिगबॉस 15 अपने पूरे शबाब पर है। हर बार की तरह इस बार भी बिगबॉस के घर में शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया है। लिहाजा शो को होस्ट कर रहे सलमान खान को हर वीकेंड आ कर अपने तेवर दिखाने पड़ते हैं। हाल ही के वीकेंड एपिसोड में पिछले कुछ दिनों घर में हुई कुछ गतिविधियों की वजह से फैली अव्यवस्था के कारण सलमान कंटेस्टेंट की क्लास लेते हुए दिखाई दिए। लोगों समझाने के दौरान वे राज कुंद्रा का नाम भी ले लेते हैं, जिसके बाद थोड़ी देर के लिए पूरा माहौल बदल जाता है। सलमान के मुंह से राज कुंद्रा का नाम सुन कर एक ट्रैफ जहां उनकी साली सन्न रह जाती वहीं दूसरे कंटेस्टेंट इस पर खिलखिला कर हंसने लगते हैं। यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सरक्यूलेट हो रहा है।
View this post on Instagram
दरअसल यह वाकया उस दौरान होता है जब सलमान खान बिगबॉस 15 सदस्य प्रतीक सजपाल को फटकार लगा रहे होते हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों वाले एपिसोड में जब विधि पंड्या बाथरूम में होती है तो प्रतीक बाथरूम का लॉक तोड़ कर अंदर घुस जाते हैं। इस बात के लिए प्रतीक राजपाल को फटकार लगाने के बाद सलमान निशांत भट्ट को भी डांटते है। सलमान निशांत से कहते हैं कि वे समझ गए होंगे कि उन्हें किस लिए डांट पड़ रही है जिस पर निशांत हां में सर हिला देते हैं। इसके बाद सलमान करण कुंद्रा से बात करने के लिए मुड़ते हैं, मगर उन्हें करण की जगह राज कुंद्रा कह देते हैं। जिस पर एक पल के लिए तो शमिता हैरान रह जाती है मगर फिर सब हंसने लगे जाते हैं।
salman ne Rajkundra ko bhi pel diya 😅😅
STAY STRONG PRATIK#PratikSehajpal #PratikFam pic.twitter.com/ZL5LglyKlk
— SHARIAR MAFI🖤 (@imashariar01) October 9, 2021
बता दें कि करण कुंद्रा इससे पहले भी कई बार यह कह चुके हैं कि लोग राज कुंद्रा और उनमें काफी कंफ्यूज हो जाते हैं। कई बार लोग उन्हें ही राज कुंद्रा कह कर पुकारने लग जाते हैं। इस ओर बात करते हुए वे कहते हैं कि ‘शुरुआत में मुझे बहुत शानदार लगता था लेकिन बाद में मुझे इससे परेशानी होने लगीl यह बहुत मजेदार और परेशान करने वाला हैl कई लोगों ने पढ़ा होगा, मैंने स्क्रीन शॉट भी इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं अगर कोई छोटी जगहों पर रहते हैं और वह करण कुंद्रा या राज कुंद्रा पढ़ लेते हैं तो उनको मेरा चेहरा याद आता हैl’
View this post on Instagram
जैसा कि आपको पता ही है हाल ही में मुम्बई पुलिस की एक टीम ने राज कुंद्रा को एडल्ट फ़िल्म बनाने और उन्हें प्रासारित करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस मामले में उन्हें 2 महीने जेल में बिताने पड़े जिसके बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है। राज जब जेल में थे तभी शिल्पा बिगबॉस 15 के ऑटिटी का हिस्सा बन चुकी थी। जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘मुझे यह शो पहले ही ऑफर हो चुका था और मैंने इसे करने का मन बनाया थाl यह मेरे लिए बहुत मुश्किल भरा समय थाl मुझे बहुत ज्यादा ट्रोल किया गयाl जबकि इससे मेरा कोई लेना देना नहीं हैl मेरा परिवार इससे निपटने का पूरा प्रयास कर रहा है।’