Viral Video : इस एक्टर ने तोड़ी शर्म की सारी सरहदें, खुल कर बताई दोस्त की माँ के साथ संबंध बनाने की बात
छोटे पर्दे का जाना-माना शो ‘लॉक अप्प’ इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। शो को बॉलीवुड इंडस्ट्री की क्वीन यानी कंगना रनौत होस्ट कर रही हैं। बता दें कि यो शो एकता कपूर का है। शो में 16 हाई प्रोफाइल सेलेब्स को कंटेस्टेंट्स के रुप में चुना गया है। साथ ही उन्हें जेल के कैदियों जैसे कपड़े पहनाए गए हैं। शो में हर एक कैदी को सर्वाइव करने के लिए अपनी जिंदगी का काला सच सबके सामने खोलना होगा। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो वो शो से बाहर हो जाएंगे।
जिसके चलते शो के कई कंटेस्टेंट्स ने अपनी जिंदगी के ऐसे-ऐसे सच सबको बताए हैं, जिसके बारे में उनकी फैमिली और उनके फ्रेंड्स तक को नहीं पता था। हाल ही में शो के कैदी शिवम शर्मा ने अपनी जिंदगी का वो सच बता दिया है। जिसके बारे में शायद ही कोई जानता होगा। शिवम ने बताया कि उन्होंने अपनी मां की दोस्त के साथ संबंध बनाए थे। जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान हो जाते हैं। शिवम का ये खुलासा काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है।
View this post on Instagram
अगर बात करें उनके खुलासे की तो शिवम ने अपना ये खुलासा एक पेपर पर लिखा था। जिसे कंगना ने सबके सामने पढ़ा। खुलासे में शिवम ने लिखा था कि उनके घर के बगल में एक भाभी जी रहती थी। जिनका उनके पति के साथ तलाक हो गया था और वो अकेली रहती थी। वो उनकी मां की दोस्त भी थी। शिवम ने बताया कि वो व्हाइट पास्ता सॉस बहुत अच्छा बनाते थे और भाभी जी को देने उनके घर जाते थे। उनके घर वो काफी समय बिताते थे। दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी थे। शिवम ने कहा कि वो बस प्यार बांटते थे।
View this post on Instagram
शिवम का कहना है कि वो तलाकशुदा थी और दुखी रहती थी तो वो उन्हें खुश रखते थे। शिवम ने बताया कि ये सब केवल उनकी तरफ से नहीं था, वो अच्छे दिखते थे तो भाभी की तरफ से भी बहुत कुछ था। जिसके बाद शिवम ने बोला कि इस बात को काफी समय बीत गया है। जब वो कॉलेज में थे यानी 8-9 साल पहले की बात है। कंगना ने इस बारे में बबीता फोगाट से भी पूछा तो बबीता जी ने इस चीज़ का खुला विरोध किया और बोला कि शिवम को उसकी उम्र का ध्यान रखना चाहिए था।