“मैंने ललित जी और सुष्मिता को देखा तो मुझे बाप बेटी लगे, वो एक फॉर्मर मिस यूनिवर्स हैं लेकिन वो कौन हैं”
आईपीएल के फाउंडर और पूर्व चेयरमैन ललित मोदी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का अफेयन इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। ललित और सुष्मिता इन दिनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में ललित मोदी ने सुष्मिता संग कई तस्वीरें शेयर कर लोगों के सामने अपने रिलेशनशिप का खुलासा कर दिया। उनकी रोमांटिक तस्वीरें सामने आने के बाद से लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। बहुत से लोग उनके रिश्ते को लेकर ट्रोल भी कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स ऐसे हैं जो ललित मोदी और सुष्मिता को बधाई दे रहे हैं।
अब इन्हीं सबके बीच बॉलीवुड की मशहूर कलाकार ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। राखी सावंत अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। बॉलीवुड या किसी भी सामाजिक मुद्दे पर राखी अपनी बेबाक राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं। अब हाल ही में राखी ने ललित मोदी और सुष्मिता के रिलेशनशिप पर भी अपनी राय दी है जो वायरल हो रही है।
ललित और सुष्मिता के रिलेशनशिप पर बोलीं राखी
राखी सावंत अक्सर पैपराजी के कैमरे में कैद हो जाती हैं। किसी भी मुद्दे पर जब राखी से प्रतिक्रिया मांगी जाती है तो वो अक्सर मजेदार जवाब ही देती नजर आती हैं। ऐसे में पैपराजी ने जब राखी से ललित मोदी और सुष्मिता सेन के अफेयर के बारे में पूछा गया तो पहले तो वो हाथ से अपनी हंसी रोकने की कोशिश करने लगीं। इसके बाद उन्होंने कहा- वाह ललित जी क्या हाथ मारा हुआ है। डायरेक्ट सुष्मिता सेन। दरअसल मैंने ललित जी और सुष्मिता को देखा तो मुझे बाप बेटी लगे। वो एक फॉर्मर मिस यूनिवर्स हैं लेकिन वो कौन हैं?
View this post on Instagram
इसके बाद पैपराजी ने ही राखी सावंत को बताया कि ललित मोदी आईपीएल के कमिश्नर थे जिन्हें बाद में भगौड़ा घोषित कर दिया गया था। इसके जवाब में राखी सावंत ने कहा- अब भैया पैसे लेकर भागेंगे तो बड़ी बड़ी हीरोइन तो मिलेगी ना भाई। आजकल पैसा नहीं है तो कौन पूछता है। आजकल शक्ल अक्ल कौन देखता है।
खुद को लेकर भी कही खास बात
राखी ने फिर खुद की ओर बात ले जाते हुए कहा कि राखी सावंत ऐसी नहीं है वो पैसे के पीछे नहीं जाती है। वो सिर्फ सच्चे प्यार के पीछे जाती है। गौरतलब है कि इन दिनों राखी सावंत बिजनेसमैन आदिल दुर्रानी को डेट कर रही हैं। दोनों की सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो वायरल होती हैं। आदिल देखने में काफी गुड लुकिंग हैं और उम्र में राखी से छोटे भी हैं। ऐसे में दोनों के रिलेशनशिप की खबरें सामने आने पर यूजर्स ने राखी को उनसे शादी कर लेने की बात रही थी।
View this post on Instagram
बता दें कि इससे पहले राखी ने बताया था कि उनकी शादी रितेश नाम के शख्स से हुई है। रितेश का लंबे समय तक कोई पता नहीं था। हालांकि बाद में उनकी बिग बॉस में एंट्री हुई थी। इसके बाद बिग बॉस खत्म होने के कुछ समय बाद रितेश और राखी का रिश्ता भी खत्म हो गया था। अब राखी आदिल संग रिलेशनशिप में हैं। दोनों सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अक्सर अपनी प्यारी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।