शादी के एक महीने में ही दिया को सताने लगी पुरुषों के लिंग की चिंता, ट्वीट कर कही यह बात
कभी अपनी मासूमियत से दर्शकों को अपना दीवाना बनाने वाली दिया मिर्जा इन दिनों फिर अपनी शादी को ले कर सुर्ख़ियों में आई थी। शादी के एक महीने बाद उन्होंने अपने पति वैभव के साथ हनीमून पर जाने का निर्णय लिया। इस दौरान उनकी कई फोटोज़ भी सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होती रहती है। इसीलिए वो काफी सुर्खियां भी हासिल कर रहीं हैं। इसके साथ ही दिया पर्यवारण की समस्याओं के प्रति भी काफी सजग रहती है और आये दिन पर्यावरण को प्रदूषित ना करने की सलाह भी देती रहती है।
See you tonight during #EarthHour2021 🌏💚 #ConnectToEarth #EarthHourIndia, #SpeakUpForNature #ForPeopleForPlanet #ForNature @WWFINDIA @ShantanuMoitra pic.twitter.com/824Pse2iOm
— Dia Mirza (@deespeak) March 27, 2021
इसी समस्या को दिया ने इस बार ऐसी समस्या से जोड़ा जो कि अब वायरल हो रहा है। उन्होंने लिखा है कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने से पुरुषों के प्राइवेट पार्ट को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचता है। दिया ने यह बात ऐसे ही नहीं कही बल्कि इसके लिए उन्होंने एक रिसर्च का भी हवाला दिया।
Now maybe the world will take #ClimateCrises and #AirPollution a little more seriously? https://t.co/zSHfek3iWN
— Dia Mirza (@deespeak) March 26, 2021
दरअसल दिया ने इन दिनों जो ट्वीट किया है उसमें उन्होंने पर्यवारण की एक रिसर्च को टैग करते हुए लिखा कि पर्यवारण के खराब होने का असर पुरूषों के शुक्राणुओं की संख्याओं और टेस्टिकल्स पर काफी पड़ता है। जिससे पुरुषों के प्राइवेट पार्ट पर इसका काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। दिया आगे लिखती है कि शायद इस जानकारी के बाद लोग पर्यावरण संवरक्षण की प्रति ज़्यादा जागरूक होंगे। दिया का यह ट्वीट इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपने अपने विचार भी व्यक्त कर रहे हैं।
https://twitter.com/minoobhutani/status/1375304062577618945?s=19
@deespeak The salience of this topic makes sharing it with as many people as possible seem essential. This is where I’ve tried my best to articulate the need of an ethical philosophy of veganism. I’d much appreciate your thoughts on this. https://t.co/QS8wczqrE5 pic.twitter.com/eAcam1El8n
— Anandbir Bains (@Bir_Bains) March 26, 2021
I think you should b the next Greta, so sad you got one that was two inches shorter..
— Sunil Kumar Soni 🇮🇳 (@SKSoni1957) March 26, 2021
वायु प्रदूषणः यातायात तंत्र के निर्माण और बड़े स्तर पर पेट्रोल तथा डीजल के उपयोग के कारण प्रदूषण के स्तर में काफी तेजी से वृद्धि हुई है, जिससे कई तरह के अनचाहे और गैस वाले वायु में मौजूद हानिकारक कणो की मात्रा में भी काफी वृद्धि हुई है।
🌴BISHNOI🌴🌴💞🌴💞🌴💞— Prakash Bishnoi (@Prakash43140496) March 26, 2021
But Your Celebrities And Rich People's Using Vehicle separate separate .and Marwadia And Gujjus using tomuch vehicles Like One for noukar One for dog one for Vegitable purpose.. Then Your saying About Polution Waah .. kya baat hai
— Aayan_Rameshh (@IAayanRamesh_NK) March 26, 2021
https://twitter.com/Indian_Leads/status/1375301094390198272?s=19
सुंदरता का अर्थ सिर्फ नग्नता या अभद्रता नहीं, शिक्षा का अर्थ सिर्फ अंग्रेजी नहीं, विकास का अर्थ रोटी कपड़ा और मकान नहीं ,इन सबों के लिए –व्यवहार और संस्कार दोनों जरूरी
— सुशील कुमार सिंह (@sushilk41086382) March 27, 2021
गौरतलब है कि दिया मिर्जा पर्यावरण चिंतक है और वो आये दिन लोगों को ट्विटर के माध्यम से पर्यावरण के प्रति सजग करती रहती हैं। हाल के दिनों में चल रहे घटनाक्रम से भी सिख ले कर दिया मिर्जा ने ट्वीट किया था कि इस दुनिया को बचाना हो तो हमें पर्यावरण के प्रति और जागरूक होना होगा। बता दें कि दिया अभी हाल ही में बिज़नेसमैन वैभव रेखी के साथ पवित्र बंधन में बंधी। और शादी के एक महीने बाद फिलहाल वे अपना हनीमून इंजॉय कर रही है।