अक्षय से अलग होने के सालों बाद रवीना टंडन का छलका दर्द, सबके सामने बताई सारी सच्चाई
रवीना टंडन : आज बॉलीवुड में एक के बाद एक कपल सेलेब्स शादी कर रहे हैं। रणवीर दीपिका, आलिया-रनबीर के बाद अब सिद्धार्थ और कियारा भी शादी के बंधन में बंध चुके हैं। हालांकि 90 के दशक में ऐसे बहुत कम ही सितारे ऐसे थे जो एक दूसरे संग सात फेरे ले पाए। उन दिनों अगर किसी कपल का रोमांस दुनिया के सामने आ जाता था तो इस बात को छिपाकर रखा जाता था।
कुछ कपल्स को छोड़ दें तो 90 के दशक के ज्यादातर हीरो हीरोइन आज किसी और के जीवनसाथी बन चुके हैं। इसमें एक्ट्रेस रवीना टंडन और अक्षय कुमार का नाम भी शामिल है। हाल ही में रवीना ने एक बार फिर उन पुराने दिनों को याद किया है और अक्षय संग हुए ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ी है।
सगाई टूटने पर छलका रवीना टंडन का दर्द
रवीना और अक्षय 90 के दशक में बहुत ही सुपरहिट कलाकार माने जाते थे। आज भी दोनों की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। पर्दे पर इनकी जोड़ी तो पसंद की ही जाती थी साथ ही इनके अफेयर के किस्से भी जबरदस्त चर्चा में थे।
ऐसा भी कहा जाता है कि दोनों की सगाई हो गई थी लेकिन ये रिश्ता कुछ समय बाद टूट गया था। इस बारे में जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने मीडिया में आने वाली इस तरह की बातों को पढ़ना बंद कर दिया है।
एक इंटरव्यू में रवीना ने कहा, ‘जब मैं उनकी जिंदगी से अलग हो गई थी, तो मैं किसी और को डेट करने लगी थी और वो भी किसी और को डेट कर रहे थे। इसमें जलन जैसा कुछ नहीं है’। रवीना ने कहा कि, ‘लोग अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाते हैं लेकिन पता नहीं क्यों उन्हें अक्षय के साथ अपनी सगाई टूटने की टीस आज तक मन में अटकी है’।
पुरानी बातों पर बोलीं रवीना टंडन
आगे उन्होंने कहा, ‘मोहरा फिल्म के समय हमारी जोड़ी हिट थी। अभी भी जब हम मिलते हैं तो बात करते हैं। हर कोई आगे बढ़ जाता है। लड़कियां कॉलेज में हर हफ्ते अपना ब्वॉयफ्रेंड बदलती हैं। हालांकि वो सगाई जो टूट गई अभी तक मेरे मन में अटकी है। मैं नहीं जानती की ऐसा क्यों है, लोग तो तलाक के बाद भी आगे बढ़ जाते हैं’।
गौरतलब है कि रवीना और अक्षय के ब्रेकअप के बाद बहुत सी बातें मीडिया में आईं थीं। ऐसा भी कहा गया था कि अक्षय रवीना की हमशक्ल को डेट कर रहे थे। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं ऐसी बातें नहीं पढ़ती क्योंकि बेवजह अपना ब्ल़ड प्रेशर क्यों बढ़ाना? अब दोनों अपनी जिंदगी में खुश हैं’। बता दें कि रवीना टंडन ने फिल्म ड्रिस्टिब्यूटर अनिल थडानी से शादी कर ली और अक्षय ने ट्विंक्ल खन्ना को अपना जीवनसाथी बना लिया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रवीना पिछले साल फिल्म केजीएफ 2 में नजर आईं थीं। इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी। अब वो सतीश कौशिक की फिल्म पटना शुक्ला में नजर आएंगी। इसके अलावा वो संजय दत्त की फिल्म घुड़चढ़ी में भी नजर आने वाली हैं।
अक्षय कुमार की बात करें तो पिछले काफी समय से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही हैं। उनकी फिल्में पृथ्वीराज, राम सेतु ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं की, लेकिन बहुत जल्द अक्षय अपने पुराने फॉर्म में नजर आएंगे।
पृथ्वीराज चौहान को युद्ध में हराने वाले आल्हा और ऊदल की कहानी, भीम और अर्जुन का माने जाते थे अवतार