सुशांत के जाने के सालों बाद अब उर्मिला ने तोड़ी नेपोटिज्म पर चुप्पी, खुल कर बताई बॉलीवुड की कड़वी हकीक़त
उर्मिला मांतोड़कर इस समय बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। जिसके लिए उन्हें आज तक सराहा जाता है। उर्मिला को उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके बोल्ड अंदाज के लिए भी जाना जाता है। दर्शक उनकी अदाओं के दीवाने हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उर्मिला को भी अपने करियर में नेपोटिज्म का सामना करना पड़ा है। जिस बात का खुलासा उन्होंने हाल ही में किया है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है। उनके इस खुलासे की चर्चा अब हर तरफ हो रही है।
उर्मिला ने हाल ही में अपने करियर के दौरान की बातें करते हुए कहा कि उन्हें नेपोटिज्म का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने उस दौरान इन बातों पर ध्यान नहीं दिया। यहां तक कि उन्हें ‘खट्टे अंगूर’ की तरह देखा जाता था। उर्मिला का कहना है कि नेपोटिज्म हर लाइन में है। ये बिल्कुल सूरज, चांद और सितारे की तरह है। जो केवल फिल्म इंडस्ट्री में साफतौर से नजर आता है। जबकि इसकी मौजूदगी राजनीति, फिल्म और अन्य इंडस्ट्री में भी है। जिसके बारे में लोग नहीं जानते हैं।
इसके अलावा एक्ट्रेस ने तीनों खान के साथ काम करने को लेकर भी बातें की। जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें शाहरुख, सलमान और आमिर के साथ जितना काम करना चाहिए था, उतना वो नहीं कर पाई। जिस बात का उन्हें काफी अफसोस है। वो इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार हैं, ऐसे में एक्ट्रेस को उनके साथ काफी काम करना चाहिए था। इतना ही नहीं, सलमान के लिए तो उर्मिला का कहना है कि वो केवल भाईजान के लिए ही बिग बॉस देखना पसंद करती हैं। उर्मिला ने बताया कि उन्हें सलमान के साथ काम करना काफी अच्छा लगता है।
खैर, बात करें उर्मिला के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस को फिल्म ‘रंगीला’ से लोगों के बीच पहचान मिली। जिसके बाद उनके करियर में चार चांद लग गए। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी। जिनमें ‘खूबसूरत’, ‘भूत’, ‘पिंजर’, ‘एक हसीना थी’, ‘कर्ज’, ‘प्यार तूने क्या किया’ जैसी कई फिल्मों का नाम शामिल है। बता दें कि एक्ट्रेस आखिरी बार साल 2018 में आई फिल्म ‘ब्लैकमेल’ में दिखाई दी थी। जिसमें उन्होंने फिल्म के गाने ‘बेवफा ब्यूटी’ में स्पेशल अपीयरेंस दिया था। जिसके बाद फिलहाल एक्ट्रेस ग्लैमर की दुनिया से दूर राजनीति में सक्रिय हैं।