‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस के चले जाने से दुखी हुई हिना खान, लिखा यह भावुक संदेश
टीवी जगत फिलाहल यूँही नाजाने कितनी मुश्किलों का सामना बीते कुछ दिनों से कर रहा था, अब इस मुश्किल में और ज़्यादा इजाफा हो गया है। दरअसल सोमवार की सुबह टीवी जगत और पुरे देश की नींद एक दुखद खबर के साथ खुली। बता दें पिछले कुछ दिन से वेंटिलेटर पर जिंदगी बसर करने को मजबूर एक्ट्रेस दिव्या भटनागर ने आज सुबह अंतिम सांस ली। गौरतलब है कि टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘गुलाबो’ का किरदार निभाने वाली दिव्या महामारी की चपेट में आ गयी थी, बिमारी गंभीर हुई तो उन्हें गोरेगांव के एसआरवी अस्पताल में एडमिट करवाया गया था।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें निमोनिया हुआ था। बताया जा रहा था कि दिव्या की हालत काफी गंभीर हो गयी थी. धीरे-धीरे उनके ऑक्सीजन की मात्रा कम होती जा रही थी, यही वजह है कि उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। वेंटिलेटर पर कई दिनों तक उम्मीद की आस में दिव्या लेटी रही और अंततः उन्होंने 34 साल की छोटी उम्र में उन्होंने अपनी देह को त्याग दिया।
View this post on Instagram
दिव्या के इस तरह जाने से पूरा टीवी जगत दुःख में है, उनकी दोस्त और एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने इंस्टाग्राम पर एक मैसेज लिखकर अपने दुःख को ज़ाहिर किया। फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, “जब कोई किसी के साथ नहीं होता था तो बस तू होती थी। दिवु तू ही तो मेरी अपनी थी जिसे मैं डांट सकती थी, रूठ सकती थी, दिल की बात कह सकती थी। मुझे पता है कि जिंदगी ने तुझपर बहुत सितम किये हैं। तू बेंइतेहां दर्द में थी। लेकिन अब मुझे पता है कि तू बेहतर जगह पर है, जहां दुख, दर्द, चीटिंग, झूठ जैसा कुछ नहीं है। मैं तुझे मिस करुंगी दिवु, और तू भी जानती है कि तुझे मैं प्यार करती हूं और तेरी फिक्र थी मुझे। बड़ी तू थी पर बच्ची भी तू ही थी, भगवान तेरी आत्मा को शांति दे। जहां भी है तू अभी बस खुश रह, तू बहुत जल्दी चली गयी दोस्त।”
वहीं हिना ने भी दिव्या के जाने पर दुःख ज़ाहिर किया है, उन्होंने एक पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘दिव्या ने अपने कैप्शन में कहा था। यह लड़की सोना थीं, खुलकर जिंदगी जीती थीं। बहुत ही खूबसूरत इंसान थीं और इनकी आंखों में चमक दिखती थी। तुम्हारी बहुत याद आएगी। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दें।’ गौरतलब है कि दिव्या और हिना ने काफी समय तक शो में साथ में काम किया था। दोनों के बीच दोस्ती भी काफी अच्छी थी।