यह है यूट्यूब का पहला वीडियो जिसे 17 साल पहले अपलोड किया गया था, आपने अभी तक देखा या नहीं !
आज के समय में शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जिसके हाथ में मोबाइल ना हो। आज हर किसी के हाथ में सोशल मीडिया की सूविधा भी है जिसका कई तरह से इस्तेमाल होता है। सोशल मीडिया पर लोग काम भी करते हैं और इसके जरिए अपना मनोरंजन भी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। कभी फेसबुक तो कभी इंस्टाग्राम पर हम अपने लोगों से जुड़ते हैं और बातें करते हैं। इतना ही नहीं इन प्लेटफॉर्म पर हम रील्स, मीम्स, तस्वीरें और वीडियोज ना जाने क्या क्या देखते हैं।
इसके अलावा यूट्यूब पर तो हम मनोरंजन के साथ साथ जानकारी लेने का भी काम करते हैं। यूट्यूब का इस्तेमाल लोग गाने देखने, फिल्म देखने, कोई नई रेसिपी सीखने, या कुछ भी नया जानने के लिए करते हैं। यूट्यूब वीडियोज काफी पसंद किए जाते हैं। हालांकि क्या आपके मन में ये सवाल नहीं आता कि वो कौन सा पहला वीडियो रहा होगा जो यूट्यूब पर अपलोड किया गया होगा। तो आज हम आपको बताते हैं उस वीडियो के बारे में।
सामने आया यूट्यूब का पहला वीडियो
यूट्यूब को 14 फरवरी 2005 में लॉन्च किया गया था। गूगल के बाद यूट्यूब दूसरी ऐसी वेबसाइट है जो बहुत ज्यादा फेमस है। आज दुनिया भर में इस साइट का इस्तेमाल होता है। बता दें कि यूट्यूब का पहला वीडियो 17 साल पहले शेयर किया गया था। अभी हाल ही में अपने पहले वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर इसकी जानकारी दी है। इसे देखकर लोगों की पुरानी यादें ताजा हो रही हैं।
19 सेकेंड के इस वीडियो में जावेद करीम सैन सैन डिएगो जू में खड़े नजर आ रहे हैं। उनके पीछे हाथी दिखाई दे रहे हैँ। इस वीडियो में दिख रहा है कि जावेद बात करते हुए कहते हैं- ओके हम हाथियों के सामने हैं। इन लोगों के बारे में अच्छी बात ये है कि वास्तव में उनकी लंबी सूंड है और ये अच्छा है। इतना कहने के लिए ये काफी है। ये वीडियो उनके वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया एकमात्र वीडियो है जिसे 325 मिलियन लोग देख चुके हैं।
इंस्टाग्राम पर अपलोड हुआ पहला वीडियो
View this post on Instagram
इस पुराने वीडियो को इंस्टाग्राम पर यूट्यूब ने अपलोड किया है। इस वीडियो के साथ जानकारी देते हुए लिखा है- अगर हम कहें कि ये यूटयूब का पहला वीडियो है तो क्या आप यकीन करेंगे। इसके साथ ही लिखा है- इसकी शुरूआत एक छोटे से शॉट से हुई। अब इस वीडियो को देखने के बाद से सोशल मीडिया पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
यूट्यूब पर धीरे धीरे काफी बदलाव देखने को मिले। आज के समय में यूट्यूब सिर्फ लोगों के मनोरंजन का ही नहीं बल्कि आय का भी जरिया बन चुका है। यूट्यूब पर अपने कंटेंट डालकर आज कई यूट्यूबर्स लाखों में रुपये भी कमा रहे हैं। जब इसकी शुरूआत हुई थी तो किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि एक दिन यूट्यूब सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाली साइट्स में से एक बन जाएगा।