42 हज़ार रुपये दे कर मंदिरा बेदी के घर में गुज़ार सकते हो रात, यह है प्रोसेस
बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस में शुमार मंदिरा बेदी को उनकी फिटनेस की वजह से अक्सर सुर्खियां मिल जाती है। मागर इस बार खबर बनाई है उनके एक फैसले ने दरअसल मंदिरा बेदी ने अपने घर को ऑनलाईन ट्रैवल ब्रांड के साथ लिस्टेड करवा लिया है। गौरतलब है कि इससे पहले शाहरुख खान और गौहर खान ने भी अपनी दिल्ली वाली प्रोपर्टी Airbnb में लिस्टेड करवाई थी। शाहरुख के ही नक्शे कदम पर चल कर मंदिरा ने भी यह फैसला ले लिया है।
मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं’, श्वेता तिवारी के लेटेस्ट वीडियो ने मचाया हंगामा
View this post on Instagram
आइलैंड स्थित बंगले को किराए पर चढ़ा रही है मंदिरा बेदी
बता दें कि मंदिरा ने अपने मड आइलैंड स्थित आलीशान बंगले को Airbnb में लिस्टेड करवाया है। गौरतलब है कि अभी हाल ही में Condé Nast Traveller India ने अपनी एक रिपोर्ट पेश की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि मंदिरा के इस घर में चार बेडरूम तथा 5 बाथरूम है।
View this post on Instagram
वहीं इस आलीशान घर में एक स्विमिंग पूल भी है। बता दें यहां वो हर चीज़ आपको मिलेगी जिससे आपका हॉलिडे सुखद हो सके। वहीं इस घर को सजाने में भी काफी मेहनत की गई है। वहीं संमदर किनारे स्थित इस घर को पिछले दिनों रिनॉवेट करवाया गया था।
View this post on Instagram
मंदिरा बेदी के घर कर सकते हैं वैकेशन प्लान
तो कुल मिलाकर बात यह है कि अगर आप चाहो तो अब मंदिरा बेदी के इस घर में अपना विकेशन प्लान कर सकते हो। बता दें कि आप अगर ऐसा कुछ प्लान कर रहे हैं तो मंदिरा बेदी के इस घर में रुकने के लिए एक रात का आपको 42 हज़ार रुपये चुकाने होंगे।
View this post on Instagram
मंदिरा बेदी के इस फैसले के बाद बीते दिनों महिला दिवस पर दिया एक वक्तव्य काफी ज्यादा सर्क्युलेट हो रहा है जिसमें वे कह रही हैं, “मैं उन महिलाओं के बारे में सुनकर बहुत हैरान होती हूं जो बहुत कड़ी मेहनत करती हैं, नियमों को चुनौती देती हैं और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनकर एक कामयाब व्यापारी के तौर पर खुद को साबित करती हैं।”
महेश भट्ट ने अपने बेटी को भी नहीं छोड़ा, कम उम्र में आलिया को पैसे दे कर करवाते थे उनसे यह काम