सोशल मीडिया पर अक्सर अपने उलूल जुलूल बातों से बॉलीवुड अभिनेताओं पर तोहमतें लगाने वाले केआरके के निशाने पर अक्सर बॉलीवुड के बड़े स्टार रहते हैं। सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाले केआरके अपने उटपटांग बयानों की वजह से मुसीबत में भी पड़ जाते हैं। अभी हाल ही में सलमान खान से पंगा लेने के बाद उन्हें कानूनी तौर पर काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा था। अब उन्ही केआरके ने कंगना को अपने निशाने पर ले लिया है। केआरके कंगना को दीदी कहते हुए उन पर जम कर आलोचना करते हुए देखे जाते हैं। मगर इस बार केआरके ने जो कहा है उनके उस बयान ने एक बार फिर लोगों का ध्यान अपनी और खींच लिया है।
View this post on Instagram
केआरके ने इस बार सारी सीमाएं लांघते हुए एक्ट्रेस के निजी जीवन से जुड़े कुछ खुलासे किए हैं। दरअसल स्वघोषित फ़िल्म क्रिटिक्स केआरके का कहना है कि खुद को हिंदूवादी एक्ट्रेस बताने वाली अभिनेत्री खुद इमरान नाम के एक व्यक्ति को डेट कर रही हैं। हालांकि ट्वीट करने के बाद जैसा अक्सर केआरके करते हैं उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया। मगर तब तक यह ट्वीट बेहद पापुलर हो चुका था। अब भी इस ट्वीट का स्क्रीन शार्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल है।
View this post on Instagram
इस ट्वीट में ना सिर्फ केआरके ने कंगना की व्यक्तिगत जीवन पर उंगली उठाई बल्कि उन्हें ‘लव जहादी’ भी बता दिया है। गौरतलब है कि कंगना रनौत ने अभी हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी दो तस्वीरें साझा की थी। इन तस्वीरों में वे एक शख्स के साथ खड़ी हुई दिखाई दे रही है। इन्हीं फोटो के आधार पर अब केआरके ने कंगना पर लांछन लगाया है। केआरके का कहना है कि यह फोटो में दिखाई देने वाला शख्स ही इमरान है। और अभी ऐक्ट्रेस इसी व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में है।
View this post on Instagram
कमाल राशिद खान अपने इस ट्वीट में लिखते हैं कि लिखा,’ब्रेकिंग न्यूज- कंगना रनौत इमरान नाम के एक इजिप्टियन लड़के को डेट कर रही हैं। ये तो लव जहाद है दीदी। आपसे ये उम्मीद नहीं थी।’ हालांकि केआरके अपने इस ट्वीट को कुछ देर बाद डिलीट भी कर लेते हैं। हालांकि तब तक तीर कमान से निकल चुका था। अब फैन्स कंगना की प्रतिक्रिया का इंतज़ार कर रहे हैं। वहीं अभिनेत्री ने फोटो साझा करते हुए उस युवक का नाम रिजवान बताया था जिसे केआरके इमरान कह रहे हैं।