CBI ने लगाया रिया चक्रवर्ती पर जांच को भटकाने का आरोप, सुशांत की बहनों के खिलाफ शिकायत हो रद्द
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई कर रही है। सीबीआई ने मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती समेत कई लोगों से पूछताछ की है। हालांकि अभी सीबीआई की तरफ से इस मामले में कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया। पूरा देश और सुशांत का परिवार सीबीआई के स्टेटमेंट का इंतजार कर रहा है। पिछले महीने केस की मुख्य आरोपी और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।
अब सीबीआई ने रिया की शिकायत पर बॉम्बे हाई कोर्ट में सवाल उठाए हैं। सीबीआई का कहना है कि रिया चक्रवर्ती ने एक्टर के मौत के 90 दिन बाद शिकायत दर्ज कराई है। अगर उन्हें किसी भी प्रकार का शक था तो उन्हें पहले ही इसके बारे में बयान देना चाहिए था। सीबीआई का मानना है कि रिया चक्रवर्ती ने केस की जांच को भटकाने के लिए यह शिकायत की है।
एफआईआर रद्द करने की है मांग
#RheaChakraborthy requests Bombay High Court to dismiss the petition of Sushant Singh Rajput's sisters – Priyanka and Meetu Singh – to quash the FIR against them over alleged fake medical prescriptions for their late brother.
— Shivani Sharma (@shivanipost) October 27, 2020
सीबीआई का कहना है कि जब यह केस मुंबई पुलिस से ट्रांसफर होकर उन्हें मिल गया है। तो इसके बाद मुंबई पुलिस इस केस से जुड़ी किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कर सकती। सीबीआई ने इस शिकायत को पूरी तरह से गैरकानूनी बताया है। अधिकारियों का कहना है कि रिया चक्रवर्ती केस की जांच को भटका रही है। सुशांत के परिवार ने रिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसी वजह से वह उनकी बहनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा के पलटवार कर रही है। सीबीआई ने मुंबई हाईकोर्ट से रिया चक्रवर्ती द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत रद्द करने की भी अपील की है।
एक शिकायत के बाद दूसरी एफआईआर दर्ज करना गलत है
#RheaChakraborthy that there is inspiration for you !
— Antony Vivek Justin (@tonyjustin) October 25, 2020
CBI के एडिशनल सुपरिनटेंडेंट ऑफ पुलिस अनिल यादव ने कहा है कि इस मामले में पटना में सुशांत के परिवार द्वारा एक शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। जिसकी जांच सीबीआई के हाथ में है। मुंबई पुलिस को भी उस एफआईआर और केस से जुड़े सभी तथ्यों के बारे में जानकारी थी। इसीलिए उन्हीं तथ्यों के आधार पर एक दूसरी शिकायत दर्ज करना गलत है। उन्होंने बताया कि एक ही तथ्य और कारण को लेकर एक शिकायत के बाद दूसरी शिकायत दर्ज करने की अनुमति कानून भी नहीं देता।
दवाएं और फर्जी प्रिसक्रिप्शन की दर्ज की थी शिकायत
#CBI has stated that the #FIR filed by Rhea against the late Sushant's sisters is 'vitiated and bad in law'.
"The complaint filed by #RheaChakraborthy is mostly speculative in nature and such speculation can't be made the basis of an FIR", the CBI added.#SushantSinghRajputcase pic.twitter.com/ntU1qHe1VW— All India Legal Forum (@AILF_2020) October 29, 2020
पिछले महीने रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहनों प्रियंका और मीतू सिंह के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उनका दावा था कि दोनों बहनों ने सुशांत को गलत दवाइयां दी है और उसका फर्जी प्रिसक्रिप्शन बनवाया है। दोनों बहनों ने सुशांत को मेंटल डिसीज से जुड़ी दवाइयां दी है। रिया चक्रवर्ती ने अपनी शिकायत में यह भी लिखवाया है कि, दवाइयां लेने के एक हफ्ते बाद ही सुशांत की मौत हुई है। इसीलिए इस मामले की जांच की जानी चाहिए। वही सुशांत की बहनों ने इस केस को लेकर मुंबई हाई कोर्ट में अर्जी लगाई है। जिस पर बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा 4 नवंबर को सुनवाई की जाएगी।