सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई सहित तीनों जांच एजेंसियां तेज़ी से आगे बढ़ रही है। वहीं इसी बीच इंडिया टुडे ने अपनी एक रिपोर्ट में यह दावा किया था कि उनकी बात जांच कर रहे तीन अधिकारियों से हुई है, उनसे मिली जानकारी के अनुसार उन्हें अभी तक सुशांत केस में हत्या के कोई सबूत नहीं मिले हैं। लिहाज़ा जांच को अब आत्महत्या के मामले से जोड़ कर इंवेस्टिगेट किया जाएगा।
इसी मामले को संज्ञान में रखते हुए सीबीआई की तरफ से एक स्टेटमेंट ज़ारी किया गया है। जिसमें लिखा गया है कि ‘सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच टीम व्यवस्थित और पेशेवर ढंग से जांच कर रही है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स महज़ अटकलें हैं और इनका तथ्यों से कोई वास्ता नहीं है। सीबीआई मेंटर ऑफ पॉलिसी के चलते जांच की डिटेल कभी शेयर नहीं करती।’
CBI is conducting a probe related to death of Sushant Singh Rajput in a systematic&professional way. Media reports attributed to CBI probe are speculative & not based on facts. It's reiterated that as a matter of policy, CBI doesn't share details of ongoing probe: CBI Statement
— ANI (@ANI) September 3, 2020
प्रवक्ता से करें संपर्क
वहीं सीबीआई ने मिडिया समूहों को हिदायत देते हुए यह भी कहा कि अगर सीबीआई के हवाले से कोई खबर छाप रहा है तो वो पहले इसके बारे में कंफर्मेशन सीबीआई के प्रवक्ता से ले ले। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जांच एजेंसी के किसी सदस्य ने किसी भी मीडिया समूह से केस के सिलसिले में कोई डिटेल शेयर नहीं की है।
सुशांत के करीबियों से हो रही है पूछताछ
गौरतलब है कि फिलहाल मामले में सीबीआई सुशांत से जुड़े लोगों से बातचीत कर रही है। इसके साथ ही मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, ऐक्टर की एक्स बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी, उनके फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, उनके स्टाफ दीपेश सांवत और अन्य साथ पूछताछ की है।
वहीं मामले में नारोकोटिक्स डिपार्टमेंटल भी एक्शन मोड में आ गया है, इसके तहत सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा के घर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं रिया के घर भी छापा मारकर शौविक को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों से ड्रग्स के सिलसिले में पूछताछ के लिए ले जाया गया है।