खुदकुशी नहीं सुशांत की हुई थी हत्या: सीबीआई को मिले पुख्ता सबूत, जल्द उठाएगी यह बड़ा कदम
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत की जांच कर रही CBI को कुछ पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं जिसके हवाले से अब वो जल्द ही सुशांत केस में धारा 302 यानी की हत्या का मुकदमा दायर करने वाली है। गौरतलब है कि हाल ही मेंसीबीआई को एम्स के डॉक्टरों की टीम ने विसरा रिपोर्ट सौंपी है। इसी रिपोर्ट को आधार बना कर जांच एजेंसी अब आगे की योजना बना रही है। हाल ही में यह खबर भी आई थी कि जल्द ही जांच एजेंसी सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पीठानी और कुक नीरज को सरकारी गवाह बना कर कोर्ट के सामने पेश कर सकता है।
हालांकि एम्स के डॉक्टरों ने अपनी जो रिपोर्ट जांच एजेंसी को सौंपी है उसमें शरीर में किसी भी तरह के जहर होने से इनकार कर दिया है। मगर इसके बाद भी इस रिपोर्ट से कई ऐसी भी बातें सामने आ रही है जिससे यह प्रतीत होता है कि यह सामान्य खुदकुशी नहीं है। रिपोर्ट साफ तौर पर इस बात को कहा गया है कि जो निशान गले पर पड़े हैं वो आत्महत्या के नहीं हो सकते।
कूपर हॉस्पिटल पर किये सवाल खड़े
https://www.instagram.com/p/CAK3B3IjGq8/?igshid=172llh3srw6zu
इसके अलावा एम्स की रिपोर्ट में कूपर हॉस्पिटल द्वारा किये गए पोस्टमार्टम पर भी कई तरह के सवाल खड़े किए हैं। एम्स के डॉक्टर सुधीर गुप्ता का कहना है कि कूपर हॉस्पिटल ने पोस्टमार्टम करते समय कई ऐसे तथ्यों को नजरअंदाज किया जो काफी उपयोगी थे, इससे हॉस्पिटल की एक बड़ी लापरवाही उजागर होती है। एम्स टीम की रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत की पोस्टमार्टम में उनके मरने का समय तक भी नहीं लिखा गया है। इसके साथ ही उनका पोस्टमार्टम धीमी लाइट में किया गया तथा ड्रग होने की बात भी इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहीं भी नहीं लिखी गयी।
13 जून को सुशांत से मिली थी रिया
https://www.instagram.com/p/CCnBR95HAmO/?igshid=1xh30z0u9t6ie
वहीं बीते दिनों बीजेपी के सेक्रेटरी और वकील विवेकानंद गुप्ता ने यह दावा किया कि मौत के एक दिन पहले रिया सुशांत से मिलने के लिए गयी थी। उन्होंने बताया कि उन्हें एक चश्मदीद ने मुझसे कहा है कि रिया चक्रवर्ती को सुशांत सिंह राजपूत 13 जून को रात 2 से 3 बजे के आसपास उनके घर छोड़ने गए थे। ऐसे में रिया का कहना कि सुशांत से वो आखरी बार 8 को ही मिली थी कई सवाल खड़े करती है।
सिद्धार्थ और नीरज को बनाया जा सकता है सरकारी गवाह
https://www.instagram.com/p/CAjf3A_nOZm/?igshid=187y81l1b6fio
दरअसल इन दिनों मीडिया में दावा किया जा रहा है कि सिद्धार्थ को सुशांत के घर की हर एक बात पता थी। 13 जून को सुशांत के घर पार्टी हुई या नहीं इस बात से ले कर रिया और सुशांत की आखरी मुलाकात कब हुई थी तक सारी जानकारी सिद्धार्थ के पास है। सिद्धार्थ की तरह कुक नीरज भी इस पूरी कड़ी में एक अहम रोल निभा सकते हैं।