कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की तबियत अभी भी स्थिर, अस्पताल में मिलने पहुंची उनकी पूरी टीम
मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें आनन फानन में मुंबई के कोकिनाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। ताजा जानकारी के अनुसार फिलहाल उन्हें आईसीयू में रखा गया है। रेमो के साथ फिलहाल उनकी पत्नी लिजेल भी अस्पताल में रह कर उनका ध्यान रख रही है। वहीं लिजेल ने मीडिया को अब पति रेमो डिसूजा का हेल्थ अपडेट दिया है।
एक मीडिया वेबसाइट को दिए बयान में लिजेल ने बताया कि रेमो की हालत अब पहले से बेहतर हैं और वह रिकवरी मोड पर चल रहे हैं। गौरतलब है कि रेमो डिसूजा से मिलने के लिए उनके स्टूडेंट्स और साथ मे काम करने वाले धर्मेश, आमिर अली और नोरा फतेही हॉस्पिटल पहुंचे थे, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
View this post on Instagram
आमिर अली ने भी एक वेब पोर्टल को बताया कि रेमो डिसूजा फिलहाल अभी तक आईसीयू में हैं, हालांकि अच्छी खबर यह है कि वे अभी होश में हैं। उन्हें देखने से लगा कि वह तेजी से ठीक हो रहे हैं।
View this post on Instagram
बात अगर रेमो डिसूजा की करें तो वे मंझे हुए कोरियोग्राफर होने के साथ ही एक शानदार डायरेक्टर भी हैं। वे कई फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं, वहीं उनके डायरेक्शन में बनी फिल्म स्ट्रीट डांसर इस साल जनवरी में रिलीज हुई थी।
View this post on Instagram
इस फ़िल्म में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर प्रमुख भूमिका में नजर आए थे। हालांकि इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यू मिले थे। इसके अलावा वह एबीसीडी, एबीसीडी 2, रेस 3 जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।