मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह को शनिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने हिरासत में लिया है। वहीं अब खबर आ रही है कि उनके पति हर्ष लिंबाचिया भी अब एनसीबी की गिरफ्त में है। बता दे कि भारती की गिरफ्तारी के बाद हर्ष से पूछताछ की जा रही थी। हर्ष से करीब 18 घंटे की लंबी पूछताछ की गई है।
पूछताछ के दौरान हर्ष ने गांजा लेने के बात को स्वीकार कर लिया है। जिसके बाद देर रात को हर्ष की गिरफ्तारी हुई है। हर्ष और भारती को मेडिकल टेस्ट के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दे कि हर्ष और भारती की गिरफ्तारी के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के ऑफिस में हलचल बढ़ गई है। एक ओर जहां भारती के रिश्तेदार उनसे मिलने पहुंचे वहीं एनसीबी ने पुलिसकर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी है।
गिरफ्तारी के बाद मिलने पहुंची मां
एनसीबी ने शनिवार सुबह भारती और हर्ष के घर और ऑफिस पर छापेमारी की है। छापेमारी में भारती के घर से गांजा बरामद हुआ है। भारती सिंह की गिरफ्तारी के बाद उनकी मां उनसे मिलने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के ऑफिस पहुंची थी। भारती की मां के साथ उनकी एक दोस्त भी उनसे मिलने रात करीब 10:30 बजे आई थी। बताया जा रहा है कि वे भारती की कुछ दवाइयां लेकर आई थी।
NCB BREAKING ⚠️
Bharti Singh and his husband sent into judicial custody for 14 days
The hearing on bail will be tomorrow#GuwahatiRoars4SSR#BhartiSinghArrested #CBIDelayingSushantJustice pic.twitter.com/iBupmzSELk
— SHIV DEV SARVESH PATEL (@SDSARVESHPATEL2) November 22, 2020
हालांकि उन्होंने दवाइयों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। बता दें कि केवल भारती की दोस्त उनसे मिलने के लिए एनसीबी के दफ्तर के अंदर गई थी। वहीं भारती की मां बाहर ही उनका इंतजार कर रही थी। करीब 15 मिनट तक भारती से मिलने के बाद उनकी दोस्त बाहर आई थी।
इस वजह से हुई भारती की पहले गिरफ्तारी
Hey,#BhartiSingh , you people mocked at Arnab sir right!
Now, it's time for you to have a good time with the NCB. Friends, karma hits back. @bharti_lalli have a good time with your pati at the NCB office 😊 pic.twitter.com/sB8hAFtPrI— Srishti Sengupta (@sengupta_004) November 21, 2020
बता दे कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों ने शनिवार सुबह ही भारती सिंह के घर पर छापेमारी कर दी थी। जिसके बाद हर्ष और भारती को पूछताछ के लिए एनसीबी ऑफिस बुलाया गया था। जहां पर दोनों ने गांजा लेने की बात को स्वीकार लिया था। भारती सिंह की गिरफ्तारी दोपहर 3:00 बजे ही हो गई थी। क्योंकि सूर्यास्त के बाद भारती को पूछताछ के लिए एनसीबी के दफ्तर रोका नहीं जा सकता था। वहीं हर्ष से 18 घंटे की लंबी पूछताछ की गई है। उसके बाद देर रात हर्ष की गिरफ्तारी हुई है।
ड्रग पेडलर ने लिया था नाम
NCB on action !! 🔥
Now the supporters of BULLYWOOD know what is going on#BhartiSingh will not take drugs when she didn't need them
ABHI TO AUR BHI GANJEDI NIKLENGE @Republic_Bharat pic.twitter.com/aNuirrtQQe
— 🇮🇳 #justiceforssr 🇮🇳 (@leavingfor_good) November 21, 2020
सुशांत सिंह राजपूत के केस में आए ड्रग्स एंगल की जांच करते हुए एनसीबी ने कई ड्रग पेडलर्स की गिरफ्तारी की है। जिनके किए गए खुलासों के आधार पर एनसीबी ने दीपिका पदुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर जैसी बड़ी अभिनेत्रियों से भी पूछताछ की है। वहीं हाल ही में एनसीबी ने एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है। जिसने पूछताछ के दौरान हर्ष और भारती का नाम लिया था। शक के आधार पर एनसीबी ने भारती और हर्ष के घर छापेमारी की। जहां से उन्हें 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। पूछताछ के बाद एनसीबी ने हर्ष और भारती को गिरफ्तार कर लिया है।