बेटी अनायरा के साथ क्यूट अंदाज में थिरकते दिखे कॉमेडियन कपिल शर्मा, वीडियो हो रहा है वायरल
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने हुनर से अपने लिए वो मुकाम बना लिया है जिसके लिए सब तरसते हैं। आज उनके दीवानों की संख्या करोड़ो में है, आज उनकी ख्याति किसी सुपर स्टार से कम नहीं है। वहीं जब से उनके घर नन्ही सी बेटी अनायरा ने जन्म लिया है तब से तो मानो उनका जीवन पूरी तरह से बदल ही गया है। इस बातों को खुद कपिल शर्मा ने भी स्वीकार किया है। कपिल आये दिन अपनी बेटी के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं। अभी कुछ दिनों पहले उन्होंने क्रिसमस सेलिब्रेशन के फोटो अपने फॉलोवर्स के साथ साझा किये थे। और अब उन्होंने अपनी बेटी के साथ एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है।
View this post on Instagram
कपिल और अनायरा इस प्यारे से वीडियो में डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं। नन्ही अनायरा भी डांस करते करते कैमरे में पोज़ देते हुए दिखाई दे रही है। ज़ाहिर है यह आदत उन्हें शायद अपने पिता से ही मिली है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी प्यार मिल रहा है। गौरतलब है कि अभी हाल ही में कपिल शर्मा ने अपनी पत्नी गिन्नी के साथ अपनी बेटी अनायरा का पहला जन्मदिन मनाया था।
View this post on Instagram
बता दें कि कपिल शर्मा के घर 10 दिसंबर 2019 को अनायरा ने जन्म लिया था। अपनी बेटी को कपिल काफी लकी मानते हैं यही वजह है कि वो हर खास मौके पर अपनी बेटी के साथ फोटो साझा करना नहीं भूलते। दिवाली और दुर्गा अष्टमी के दिन भी उन्होंने अपनी बेटी अनायरा की पूजन के फोटो सोशल मीडिया पर साझा किए थे।
View this post on Instagram
वहीं इसके अलावा यह भी खबर इन दिनों सुर्खियों में है कि कपिल की पत्नी गिन्नी दूसरी बार माँ बनने वाली है। हालांकि अभी इस पर ना तो कपिल शर्मा ने कोई बयान दिया है और न ही गिन्नी ने। मगर इसके बावजूद मीडिया में इस बात का काफी हल्ला है कि 2021 में गिन्नी दूसरी माँ बन जाएंगी।