कांग्रेस ने साधा अर्नब पर निशाना, कहा – इसने पत्रकारिता का मखौल बनाया
अर्नब गोस्वामी पर हर पार्टी और उनके नेता प्रतिक्रिया दे रहे हैं। भाजपा ने भी इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे आपातकाल से जोड़ा वहीं अब कांग्रेस ने भी अपनी तरफ से इस पूरे मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस ने भाजपा के विरोध को चुनिंदा और शर्मनाक बताया। कांग्रेस की तरफ से सुप्रिया श्रीनेत मीडिया के सामने आई थी, उन्होंने पार्टी का रुख बताते हुए कहा कि कानून इस मामले में अपनी तरफ से कार्यवाही कर रहा है।
उन्होंने अपने बयान में कहा कि ‘मैं हैरान हूं कि सरकार में बैठे लोगों का आक्रोश बहुत चुनिंदा है। जब उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में लोगों के नमक-रोटी खाने की खबर प्रकाशित करने पर एक पत्रकार को महीनों जेल में डाल दिया जाता है, जब पत्रकारों को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया जाता है तो यह आक्रोश क्यों नहीं दिखता?’’
LIVE: Congress Party Media Briefing by Ms @SupriyaShrinate, Spokesperson, AICC https://t.co/PJOALcfSnW
— Congress Live (@INCIndiaLive) November 4, 2020
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता यह भी दावा करती हुई दिखी कि ‘‘भाजपा इस देश में आखिरी पार्टी होनी चाहिए जो प्रेस की स्वतंत्रता के बारे में बात कर सकती है। उसका रुख शर्मनाक है।’’ इसके अलावा उन्होंने अर्नब गोस्वामी पर भी निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि ‘‘जिस पत्रकार की बात हो रही है उन्होंने पत्रकारिता का मखौल बनाया है। वह भाजपा के ‘मोर्चे’ की तरह काम कर रहे हैं।’’
कांग्रेस ने इसके बाद एक के बाद कई ट्वीट किए जिसमें उन्होंने लिखा कि दो तरह से लोगों पर हमला हो रहा है। एक, लोगों के रोजगार जा रहे हैं और दूसरा, महंगाई लगातार लोगों की कमर तोड़ रही है। चूँकि त्योहारों का समय है इसलिए ये मुद्दा उठाना अब जरूरी है : श्रीमती @SupriyaShrinate
दो तरह से लोगों पर हमला हो रहा है। एक, लोगों के रोजगार जा रहे हैं और दूसरा, महंगाई लगातार लोगों की कमर तोड़ रही है। चूँकि त्योहारों का समय है इसलिए ये मुद्दा उठाना अब जरूरी है : श्रीमती @SupriyaShrinate
— Congress Live (@INCIndiaLive) November 4, 2020
अब एक नयी मार है। त्योहारों के समय पर तेल, घी इत्यादि का खर्चा बढ़ता है लेकिन इस बार ऐसा लगता है कि इस बार ये दिवाली फीकी तो होगी ही, लेकिन बड़ी बेरंग और नीरस भी होने वाली है : श्रीमती @SupriyaShrinate
— Congress Live (@INCIndiaLive) November 4, 2020
दिवाली के समय में जिन तेलों में पकवान छनते हैं, उनका भी बहुत बुरा हाल है। मैं विशिष्ट तौर पर इस बार खाद्य तेल की बात करूंगी, जैसे सरसों का तेल हो या मूँगफली का तेल हो। तेल में मानो जैसे आग लगी हो : श्रीमती @SupriyaShrinate
— Congress Live (@INCIndiaLive) November 4, 2020
एक साल की तुलना में अगर आप देखेंगे तो भोचक्के रह जाएंगे कि तेल के दामों में किती बढ़ोतरी हुई है। सरसों 80 रूपये प्रति किलो था और आज 120 रूपये प्रति किलो है। मूँगफली का तेल 99 रूपये प्रति किलो था और आज 135 रूपये प्रति किलो है : श्रीमती @SupriyaShrinate
— Congress Live (@INCIndiaLive) November 4, 2020
ऐसा नहीं है कि इन बढ़ते दामों की खबर सरकार को नहीं थी। सरकार को सारी जानकारी थी कि दाम बढ़ रहे हैं लेकिन फिर वही हुआ कि कोई सुनियोजित तरीका नहीं निकाला गया : श्रीमती @SupriyaShrinate
— Congress Live (@INCIndiaLive) November 4, 2020
आज हम देख रहे हैं कि त्योहारों के पहले पकवान और उनकी मिठास, रस सब जा चुका है क्योंकि जिन तेलों में वो तले, बनाए जाएंगे उनके दामों में खौलाहट है, उनके दामों में आग लगी हुई है : श्रीमती @SupriyaShrinate
— Congress Live (@INCIndiaLive) November 4, 2020
जब आप इस सरकार से बात करते हैं तो ये यही कहते हैं कि ये तो अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में हो रहा है। कभी कोविड के पीछे छिपते हैं कभी अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों के पीछे : श्रीमती @SupriyaShrinate
— Congress Live (@INCIndiaLive) November 4, 2020