दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने के लिए देश की 3 बड़ी केंद्रीय जांच एजेंसी लगी हुई है। और ताबड़तोड़ एक्शन कर इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। वहीं हर दिन इस मामले में एक नया हैरान करने वाला खुलासा हो रहा है। इसके साथ ही ड्रग एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स डिपार्टमेंट भी ताबड़तोड़ तरीके से एक्शन मोड में आ गया है और छापेमारी कर गिरफ्तार कर रहा है। इसी बीच मुजफ्फरनगर की कोर्ट ने सलमान खान, कपूर और एकता कपूर सहित 8 हस्तियों को नोटिस भेजते हुए कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।
As per news..
Karan johar, Salman khan, Aditya Chopra, Sanjay lella Bhansali, Ekta kapoor, Sajid Nadiyadwala, Bhushan Kumar, Dinesh Vijyani ko court ne notice bja hai for narcotics
**Ab maza aayega na bhaishab#EvidencesScreamMurder pic.twitter.com/9mU1dztxCW
— $weety❤ (@Sweety38294101) September 19, 2020
दरअसल मुजफ्फरपुर के वकील सुधीर ओझा ने एक परिवाद दायर किया था। इसी विषय में कोर्ट ने सलमान खान, करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, संजय लीला भंसाली, एकता कपूर, साजिद नाडियावाला, भूषण कुमार और दिनेश विजयन को सात अक्तूम्ब को पेश होने का आदेश दिया है।
BREAKING
⭕MUZAFFARPUR COURT ISSUES NOTICE TO SALMAN KHAN AND OTHERS.@TimesNow @republic @shwetasinghkirt @TheSSRWarrior @KomalKomalpink @zindegieksafar_ @Myhero_MrSSR @justice_sushi #EvidencesScreamMurder pic.twitter.com/hqZrLzW74b
— 🦋🦋✨✨Shona ✨✨🦋🦋 (@Shona21062594) September 19, 2020
बता दें वकील सुधीर ओझा ने मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में इन सभी बॉलीवुड की हस्तियों पर बेहद संगीन आरोप लगाया है। इन सभी हस्तियों पर सुशान्त को आत्महत्या के लिए मजबूर करने इल्जाम में 17 जून के दिन मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में भादवि की धाराओं 306, 109, 504 और 506 के तहत यह परिवाद दायर किया गया था। इस आवेदन को पुनर्विचार के लिए देते हुए कहा गया है कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हत्या एक साजिश का हिस्सा है। इसे बिना जांच किये आत्महत्या का मामला बता कर देश की आंखों में धूल झोंका जा रहा है।
शुक्रवार की छापेमारी में 5 लोग गिरफ्तार
नारकोटिक्स डिपार्टमेंट का ड्रग एंगल में गिरफ्तारी का सिलसिला शुक्रवार के दिन भी चला, इस दिन भी एजेंसी ने मुम्बई के कई इलाकों में छापेमारी की। इसी छापेमारी में जांच टीम ने पांच लोगों को भी हिरासत में लिया जिनके पास से गांजा, चरस जैसे नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं। हालांकि सूत्रों का मानना है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों का सीधा जुड़ाव सुशांत से नहीं था। मगर अंतिम निर्णय जांच एजेंसी द्वारा पूछताछ होने के बाद ही हो पायेगा।