अर्पिता का खुलासा : विक्की के मिलने के बाद सलमान के परिवार से तोड़ा कटरीना ने रिश्ता, नहीं दिया शादी का न्योता
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) आज आखिरकार शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। फैंस दोनों की शादी के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। दोनों की शादी की खबरें काफी समय से चर्चा में है। इस बीच मेहमानों की लिस्ट सामने आई थी। जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार और कैटरीना के को-स्टार सलमान खान (Salman Khan) का नाम शामिल नहीं था। ऐसे में उनके फैंस को लग रहा था कि ये महज़ अफवाह है। इस बीच हाल ही में सलमान की बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) का रिएक्शन सामने आया है।
बता दें कि खबर ये भी आ रही थी कैटरीना-विक्की की शादी में सलमान के न शामिल होने की वजह उनकी शूटिंग है। भाईजान फिलहाल अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्पिता खान ने बताया है कि उन्हें शादी का न्योता ही नहीं मिला है। ऐसे में वो शादी में शामिल नहीं होंगे। हालांकि, सलमान तो शादी में शिरकत नहीं करेंगे। लेकिन उनके बॉडीगार्ड शेरा ने दोनों की शादी में सुरक्षा का जिम्मा अपने सिर उठा लिया है। दरअसल, उनके बॉडीगार्ड शेरा टाइगर सिक्योरिटी के नाम से एक सिक्योरिटी कंपनी चलाते हैं। ऐसे में विक्की-कैट की शादी में उनकी सिक्योरिटी कंपनी सुरक्षा दे रही है।
गौरतलब है कि सलमान न केवल फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। बल्कि वो जल्द ही बॉलीवुड सेलेब्स के साथ द-बंग टूर पर जाने वाले हैं। जिनमें शिल्पा शेट्टी, जैकलीन फर्नांडिज, प्रभुदेवा, आयुष शर्मा, गुरू रंधावा, सुनील ग्रोवर समेत कई सेलेब्स का नाम शामिल है।
खैर, बात की जाएं विक्की-कैट की शादी की तो दोनों राजस्थान के बरवरा में स्थित सिक्स सेंसेस फोर्ट में रॉयल वेडिंग करने वाले हैं। जिसके लिए वे 6 दिसंबर को ही वेडिंग वेन्यू पर पहुंच गए थे। इस बीच उनकी शादी के रस्में शुरू हो चुकी हैं। बीते दिन संगीत सेरेमनी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे 12 दिसंबर तक वहां रहने वाले हैं। इस बीच वे शादी के बाद दर्शन के लिए चौथ माता मंदिर भी जा सकते हैं। विक्की-कैट की शादी के चलते 6-12 दिसंबर तक फोर्ट से मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है। ऐसे में राजस्थान के एक वकील ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। साथ ही अनुरोध क्या था कि वो इस रास्ते को क्लीयर करवा दें क्योंकि मंदिर में प्रतिदिन कई भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।