पूरे देश में जहां दिवाली धूमधाम से मनाई जाती है वहीं बॉलीवुड अपनी दिवाली पार्टीज के लिए जाना जाता है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हर साल अपने घर में ग्रांड दिवाली पार्टी होस्ट करते हैं। इस साल भी उम्मीद की जा रही थी कि बच्चन परिवार अपने घर में दिवाली का जश्न मनाएगा। लेकिन अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि, इस बार उनके घर में कोई पार्टी आयोजित नहीं होगी।
When the Pednekar sisters struck a pose with @SrBachchan at his Diwali party!@bhumipednekar pic.twitter.com/bpwfVoUvrt
— BombayTimes (@bombaytimes) November 6, 2020
बता दें कि इस साल बच्चन परिवार ने अपना एक सदस्य खोया है। इसी के चलते बच्चन परिवार अपने घर में कोई पार्टी नहीं रखना चाहता। वहीं देश के मौजूदा हालातों को देखते हुए भी घर में बड़े लेवल पर पार्टी करना उचित नहीं होगा। इस वजह से इस बार अमिताभ बच्चन दिवाली बहुत सादे तरीके से मनाने वाले हैं।
श्वेता की सास का हुआ है निधन
Ritu Nanda, daughter of late actor and director Raj Kapoor and mother-in-law of Shweta Bachchan passed away today. (Pic courtesy: Riddhima Kapoor Sahni's Instagram page) pic.twitter.com/h4ouvhL6fw
— ANI (@ANI) January 14, 2020
श्वेता बच्चन अपने पिता अमिताभ के बहुत करीब है। उन्हे अक्सर अपने माता पिता के साथ वक्त बिताते हुए देखा जाता है। इस साल 14 जनवरी को श्वेता की सास रितु नंदा का निधन हुआ है। इस दुख की घड़ी में पूरा बच्चन परिवार श्वेता के साथ खड़ा रहा। अभिषेक बच्चन ने भी अपने इंटरव्यू के दौरान बताया कि, इस साल उनके परिवार ने एक सदस्य को खो दिया है।
उन्होंने बताया कि उनकी बहन के परिवार में इतनी दुखद घटना हुई है। उनकी सास का इस साल स्वर्गवास हो गया है। ऐसे में घर में पार्टी नहीं की जा सकती। रितु नंदा के अलावा इस साल उनके भाई ऋषि कपूर का भी स्वर्गवास हो गया है। ऋषि कपूर अमिताभ बच्चन के बहुत करीबी माने जाते थे। उनकी मौत से पूरे बच्चन परिवार को सदमा लगा था। यह भी वजह है कि इस साल अमिताभ बच्चन अपने घर पर कोई दिवाली पार्टी होस्ट नहीं करना चाहते।
महामारी का भी है डर
T 3714 –
अभी अभी लौटे हैं काम से ; और आँखें कह रही हैं की वो बंद होना चाह रही हैं ।। pic.twitter.com/0xFEfrutF5— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 7, 2020
अभिषेक बच्चन ने पार्टी ना करने की वजह बताते हुए महामारी के बारे में भी बात की। उनका कहना है कि, देश में हजारों लोग हर रोज कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे हालात में लोगों के लिए जरूरी है कि वह अपनी सेहत का ख्याल रखें। जिसके लिए भीड़ भाड़ वाले इलाके से बचकर रहना और लोगों से 2 गज की दूरी कायम करना बहुत जरूरी है। अभिषेक का कहना है कि, दिवाली पार्टी या किसी भी तरह की सोशल गैदरिंग करने के बाद हम किसी को भी उनकी सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकते। इसीलिए इस माहौल में ऐसी पार्टीज से बचना ही बेहतर है।
परिवार को हो चुकी है महामारी
T 3712 –
'जब जब भारत पर संकट का बादल मंडराया है ,
हर भारत वासी ने अपना फ़र्ज़ निभाया है' ~ nt
.. there is nothing more deserving than the admiration they that serve deserve .. selflessly , dedicatedly and in complete commitment to the Mother land ..JAI HIND .. !! pic.twitter.com/6QDiz3yl9X
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 5, 2020
बच्चन परिवार इसलिए भी पार्टी नहीं करना चाहता क्योंकि पिछले दिनों उनके परिवार के चार सदस्य संक्रमित पाए गए थे। फिर से किसी भी प्रकार की लापरवाही बरत कर वह दूसरों को खतरे में नहीं डाल सकते। बता दें कि पिछले दिनों अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या बच्चन और उनकी बेटी आराध्या को कोरोना हुआ था। पूरे देश ने अमिताभ और उनके परिवार के लिए प्रार्थना की थी। एक बार इस बीमारी की चपेट में आने के बाद बच्चन परिवार बहुत सतर्क रहना चाहता है।