सुशांत मामले में हाल ही में फिर से एक नया मौड़ उस दौरान आया जब नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने कार्यवाही करते हुए सुशांत के करीबी दोस्त और रूममेट सिद्धार्थ पीठानी को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया। अब खबर आ रही है कि इस मामले में पीठानी ने नया खुलासा किया है। दरअसल अपने बयान में सिद्धार्थ पीठानी ने सैमुअल मिरांडा का नाम सामने लाया है। गौरतलब है कि हैदराबाद से 26 मई को सिद्धार्थ पीठानी को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्हें मुम्बई में लाया गया था। बतादें कि नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने ड्रग मामले में सिद्धार्थ पीठानी को गिरफ्तार किया है।
View this post on Instagram
दरअसल मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार कहा जा रहा है कि नारकोटिक्स डिपार्टमेंट सिद्धार्थ पीठानी से कुछ बात उगलवाने में कामयाब हो गयी है। इन खबरों में दावा किया जा रहा है कि सिद्धार्थ ने सुशांत से जुड़े लोगों के नाम लिए हैं। अब नारकोटिक्स डिपार्टमेंट की टीम जल्द ही पूछताछ के लिए इन लोगों को भी बुला सकती है। सिद्धार्थ पीठानी ने जो नाम जांच टीम के सामने लिया है वो सैमुअल मिरांडा का है। बता दें कि सैमुअल सुशांत के घर पर मैनेजर का काम करते थे। सैमुअल से भी NCB पहले भी पूछताछ कर चुकी है अब खबर है कि उन्हें एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
View this post on Instagram
बता दें सिद्धार्थ पीठानी की गिरफ्तारी के बाद से एक बार फिर पूछताछ के सिलसिला शुरू हो गया है। सिद्धार्थ के बाद कुक नीरज और हेल्पर केशव को भी पूछताछ के लिए जांच टीम ने बुलाया था, इसके अलावा एक्टर के बॉडीगार्ड को भी तलब किया गया था। बता दें सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून के दिन अपने मुम्बई स्थित घर में आखरी सांस ली थी। मामले की तफ्तीश करते ED ने इसमें ड्रग का एंगल भी पाया जिसके बाद इस पूरे मामले में NCB की एंट्री हुई।