जब से 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर सामने आई, तब से हर जगह केवल एक ही नाम सुनाई दे रहा है और वह है रिया चक्रवर्ती। रिया की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कभी भी इतनी चर्चा नहीं की गई जितनी की अब हो रही है।
Peace out ✌️ #rheality pic.twitter.com/kRmyq2a0KP
— Rhea Chakraborty (@Tweet2Rhea) February 6, 2020
बता दें रिया पिछले एक साल से सुशांत की लिव-इन पार्टनर थी। उस पर सुशांत के परिवार द्वारा अपने बेटे को किडनैप करने और उसके साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है। सीबीआई आरोपों की जांच कर रही है, लेकिन सुशांत की संदिग्ध मौत में रिया चक्रवर्ती की भूमिका सवालों के घेरे में है।
ऐसी स्थिति में, आइये जानते हैं रिया की जिंदगी और काम से जुड़ी कुछ खास बातें –
Me when I see my friends #postquarantine 👻 #rheality pic.twitter.com/84KIvQ8AEx
— Rhea Chakraborty (@Tweet2Rhea) June 13, 2020
रिया का जन्म बेंगलुरु में हुआ था। 1 जुलाई, 1992 को इंद्रजीत चक्रवर्ती और संध्या चक्रवर्ती के घर में जन्मीं रिया ने अंबाला कैंट के आर्मी पब्लिक स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई की। रिया के पिता बंगाली हैं और माँ कोंकणी हैं। रिया के पिता सेना में डॉक्टर हैं, जबकि माँ एक गृहिणी हैं। वहीं रिया का एक भाई है जिसका नाम शौविक है। इन्हीं चारों पर, सुशांत के परिवार ने उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने, आपराधिक साजिश, चोरी, धोखाधड़ी और धमकी देने का मामला दर्ज किया है।
एक्ट्रेस ने छोड़ी इंजीनियरिंग
About last night ! Thank you @filmfare for always adding the zing to the Bollywood bling ! @NehaDhupia you’re a legend host my friend !
Ps – my attempt to being the black lady myself #rheality pic.twitter.com/v0UEhcRNY4
— Rhea Chakraborty (@Tweet2Rhea) February 3, 2020
रिया ने एमटीवी के रियलिटी शो टीन डिवा के जरिए ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा। वह इसमें पहली रनर अप बनीं। फिर उन्होंने दिल्ली में एमटीवी का वीडियो जॉकी बनने के लिए ऑडिशन दिया और उनका सिलेक्शन हो गया। रिया ने वीजे रहते हुए MTV Vassup’, ‘College Beat’ और ‘MTV Gone in 60 Seconds’ की मेजबानी की। इस दौरान, फिल्मों में जाने का वो सपना देखने लगी। बता दें उस समय रिया इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थीं, लेकिन इंजीनियर बनने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं थी, इसलिए उन्होंने इंजीनियरिंग छोड़ दी और अभिनय की ओर रुख कर लिया।
वार्षिक आय 10-15 लाख
It don’t matter if you’re black or white !
Be any colour , be any kind , just be kind ! 🖤#kindnessmatters #rheality
Shot by @gauravsawn
Styled by @khyatibusa
Hair @getstyledbynik
Makeup @makeupbyriddhima pic.twitter.com/FIeaceLlER— Rhea Chakraborty (@Tweet2Rhea) October 19, 2019
अगर आप 28 वर्षीय रिया के पिछले दो वर्षों के आईटीआर को देखें, तो उसकी वार्षिक आय 10-15 लाख रुपये के बीच है, लेकिन मुंबई में उसके पास करोड़ों की संपत्ति है। रिया ने यह संपत्ति कैसे बनाई ED इस मामले की जांच कर रही है। रिया पर सुशांत के 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का भी आरोप है।
ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए केवल 3 लाख से 5 लाख लेती है
The wind still blows and the poet ponders … #rheality #wonderwoman 🌪🌸 Shot by – @gauravsawn
Styled by – @khyatibusa
Makeup – @makeupbyriddhima
Special mention – @shibanidandekar ( #fashionpolice #smilepolice ) pic.twitter.com/8mFaYBTwGu— Rhea Chakraborty (@Tweet2Rhea) October 16, 2019
जब फिल्म जगत ने बॉलीवुड के ट्रेड एनालिस्ट से रिया की प्रति फिल्म की फीस जानने के लिए कहा, तो उन्होंने बताया कि यह 25-30 लाख रुपये से अधिक नहीं होगा। वहीं, एड गुरु के अनुसार, रिया को ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए केवल 3 लाख से 5 लाख रुपये मिलते हैं।