बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की जान खतरे में, तेहरवीं की तैयारी करने की मिली धमकी
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। महज 26 वर्ष की उम्र में उन्होंने शोहरत कमा ली है। हालांकि इन दिनों वो जबरदस्त चर्चा में छाए हैं। उन पर अंधविश्वास और लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ के आरोप लग रहे हैं। आए दिन उनसे जुड़ी नई खबरें सामने आ रहीं हैं। अब हाल ही में उनसे जुड़ी एक चौंका देने वाली बात सामने आई है। बागेश्वर सरकार को एक शख्स से जान को नुकसान होने की धमकी मिली है। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश भी जारी है। बता दें कि धमकी देने वाले शख्स ने अपना नाम अमर सिंह बताया है।
धीरेंद्र शास्त्री के चचेरे भाई को आई कॉल
बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री के चचेरे भाई लोकेश गर्ग के फोन पर अमर सिंह ने कॉल करके धमकी दी। इसके बाद उन्होंने छतरपुर के बमीठा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। एफआईआर में बताया गया कि लोकेश के फोन पर कॉल कर शख्स ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की जान को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। 22 जनवरी को रात सवा नौ बजे उनके फोन की घंटी बजी। जब उन्होंने फोन उठाया तो शख्स ने धीरेंद्र शास्त्री से बात करवाने के लिए कहा।
इसके बाद लोकेश ने कहा कि वो अभी धीरेंद्र से बात नहीं करवा सकते। इस पर शख्स ने कहा कि वो उनके तेरहवीं की तैयारी कर लें। लोकेश ने कहा कि फोन करने वाले शख्स ने फोन काटने से पहले अपना नाम अमर सिंह बताया। इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 506 और 507 के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
विवादों में फंसे हैं पर्ची वाले बाबा
बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री के देशभर में ही नहीं विदेश में भी लाखों अनुयायी हैं। उनकी लोगों के बीच जबरदस्त आस्था है। इतना ही नहीं बड़े बड़े नेता भी उनके आगे हाथ जोड़े खड़े रहते हैं। एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और नितिन गडकरी जैसे दिग्गज नेता भी उनसे आशीर्वाद लेते दिख चुके हैं। हालांकि बागेश्वर सरकार पर लोगों की आस्था का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लग रहा है।
बता दें कि बागेश्वर सरकार को पर्ची वाला बाबा भी कहा जा रहा है। कहते हैं कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री किसी भी अनजान व्यक्ति का नाम और उसकी समस्या जान जाते हैं। वो उस व्यक्ति की समस्या पर्ची पर भी लिख देते हैं। उनके बहुत से ऐसे क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं जिसमें वो लोगों की समस्याएं सुलझाते नजर आ रहे हैं। हालांकि उनके समर्थकों के अलावा बहुत से लोग ऐसे हैं जो खुलकर उनका विरोध कर रहे हैं।