मुम्बई के पूर्व कमिश्नर सिंह को नहीं रहा अपनी पुलिस पर भरोसा, कोर्ट से कहा इस मामले में CBI करे जांच
हाराष्ट्र में परमबीर सिंह ने सियासी हलचल मचा दी है। जिस पुलिस कमिश्नर की उद्धव ठाकरे तारीफ करते हुए नहीं थकते थे, अब वो ही उनकी सरकार के लिए गले की फांस बन गए हैं। एक तरफ जहां मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी लगातार अनिल देशमुख के इस्तीफे को ले कर अड़ी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ सोमवार को परमबीर सिंह ने भी कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया है। कोर्ट से गुहार लगाते हुए उन्होंने मांग की है कि जो भी आरोप उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी में लगाएं हैं, उसकी जांच सीबीआई को सौंप देनी चाहिए।
Former Mumbai Police Commissioner Param Bir Singh files a petition before the Supreme court about his transfer to Home Guard Department.
(File photo) pic.twitter.com/Q7Wce4HN2o
— ANI (@ANI) March 22, 2021
दरअसल सचिन वज़े के मामले में कार्यवाही करते हुए गृहमंत्रालय ने परमबीर सिंह का ट्रांसफर मुम्बई होमगार्ड में कर दिया था, बस इसी बात से मुम्बई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह दुखी थे। उन्होंने इसके खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की है। वहीं उन्होंने इस याचिका में यह मांग भी की है कि उनके आरोपों की जांच सीबीआई से करवानी चाहिए, वहीं गृहमंत्री अनिल देशमुख के घर के बाहर के सीसीटीवी फुटेज भी चैक करने चाहिए ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके।
Param Bir Singh, in his petition before Supreme Court, has also demanded a CBI inquiry against Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh. He has also sought protection from further coercive action from the state against him.
— ANI (@ANI) March 22, 2021
गौरतलब है कि भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अम्बानी के घर के बाहर साजिशन एक योजना बनाई गई जिसका मकसद मुकेश अम्बानी को डरा कर पैसा ऐंठना था। इस साजिश की जांच प्रारंभ में सचिन वज़े को सौंपी गई। हालांकि जब NIA ने मामले का संज्ञान लिया तो पाया कि इस मामले का मुख्य साजिशकर्ता ही सचिन वज़े है। इस बात का जैसे ही खुलासा हुआ आनन फानन में अधिकारियों पर गाज गिरने लगी।
Never before had the world seen a bomb being planted by Police. Is this normal? This is an extraordinary issue. The CM has no right to continue in his position. What does it show if his trustworthy personnel plants bomb, as alleged by ATS?: Union Minister Prakash Javadekar pic.twitter.com/Q01X4bM4jE
— ANI (@ANI) March 22, 2021
इसी में परमबीर सिंह का भी नम्बर आया और उन्हें मुम्बई पुलिस कमिश्नर से सीधे होमागर्ड में भेज दिया गया। मगर परमबीर सिंह सरकार के इस फैसले से खुश नहीं हैं और वे अब बागी बन चुके हैं। उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए गृमंत्री अनिल देशमुख को वसूली भाई तक करार कर दिया था। साथ ही उन्होंने अनिल देशमुख पर आरोप लगाया था कि उन्होंने सचिन वज़े को 100 करोड़ रुपये वसूल करने का टारगेट भी दिया था।