Dhirendra shastri के भाई की 48 घंटे में गिरफ्तारी नहीं हुई तो…’, भीम आर्मी मुखिया चंद्रशेखर ने साफ शब्दों में दी MP पुलिस को चेतावनी
Dhirendra Shastri : एमपी के छतरपुर के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। पिछले काफी समय से बागेश्वर सरकार चर्चा में हैं। उन पर अंधविश्वास फैलाने के आरोप लगे हैं। इसी बीच उनके छोटे भाई सौरभ उर्फ शालिग्राम गर्ग के खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम पर एक वैवाहिक कार्यक्रम में उत्पात मचाने और वहां के लोगों के साथ मारपीट करने के आरोप लगे हैं। ऐसे में शालिग्राम के खिलाफ दलित उत्पीड़िन को लेकर एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। इतना ही नहीं उन्होंने एमपी पुलिस को चेतावनी भी दी है।
● यह भी पढ़ें – हाथ में कट्टा, सिगरेट और माँ बहन की गालियां, Bageshwar dham के छोटे भाई ने शादी समारोह में मचाया उत्पात
Dhirendra Shastri के भाई के लिए चंद्रशेखर आजाद ने पुलिस को दी चेतावनी
भीम आर्मी चीफ आजाद ने ट्विटर पर इस मामले के अपराधी को गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने लिखा, ‘बागेश्वर मामले में पुलिस फौरन अपराधी को गिरफ्तार करें। संविधान और कानून को किसी पाखंडी के दरवाजे पर ठिठकना नहीं चाहिए। आगे उन्होंने लिखा- FIR में गुंडे की भाषा देखिए। अगर 48 घंटों में गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम अगले कदम का ऐलान करेंगे। समाज के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं होगा’।
बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण के छोटे भाई शालिग्राम पर आरोप है कि है उन्होंने एक शादी समारोह में दलित परिवार के साथ बदसलूकी की। वहां मौजूद लोगों को तमंचे की नोक पर धमकी दी और गालियां दी। साथ ही लोगों के साथ मार पीट की और महिलाओं के साथ अभद्रता भी की। शराब के नशे में शादी समारोह में जमकर उत्पात मचाने के लेकर शालिग्राम के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।
सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले एक वीडियो पोस्ट किया गया जिसमें शालिग्राम लोगों के साथ बदत्मीजी करते नजर आ रहा था। 11 फरवरी को जिले के गढ़ा गांव में एक दलित परिवार की बेटी की शादी हो रही थी। उसी वक्त करीब 12 बजे शालिग्राम विवाह समारोह में पहुंचा और लोगों के साथ बद्तमीजी करने लगा। वहां मौजूद लोगों के साथ उसने मारपीट की और तमंचे की नोक पर धमकी भी थी। साथ ही देसी कट्टा दिखाकर दबगंई का प्रदर्शन किया।
Dhirendra Shastri : शालिग्राम पर एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज
वीडियो वायरल होने के बाद बमीठा थाना पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 323, 506, 427 के साथ एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। बता दें कि एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज होते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेने का प्रावधान है। हालांकि अभी तक शालिग्राम की गिरफ्तारी की कोई खबर सामने नहीं आई है।
वहीं इस मामले पर बागेश्वर सरकार का बयान भी सामने आ गया है। अपने छोटे भाई की हरकत पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं झूठ के साथ नहीं हूं। जो करे सो भरे। मामला हमारे संज्ञान में आया है और हम गलत के साथ नहीं हैं। हर विषय को हमसे ना जोड़ा जाए। कानून निष्पक्षता के साथ इस मामले की जांच करें’।
● यह भी पढ़ें – शंभूक वध : दलित विरोधी थे भगवान श्री राम ! कबीर दास जी ने एक दोहे में ला दी थी पूरी सच्चाई सामने