मुम्बई पुलिस का बड़ा बयान, बताई रिया के कहने पर सुशांत की बहनों के खिलाफ केस दर्ज करने की वजह
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मुम्बई हाईकोर्ट में सफाई देते हुए पुलिस ने कोर्ट को बताया कि सुशांत की बहनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करना उनका कर्तव्य था। अपनी दलील में उन्होंने आगे कहा कि जो रिपोर्ट रिया ने लिखाई थी उसमें अभनेत्री द्वारा ‘अपराध होने’ की बात कही गयी थी। बता दें कि सोमवार के दिन मुम्बई पुलिस की तरह से कोर्ट के सामने एक शपथ पत्र दायर किया गया है। इस शपथ पत्र में अनुरोध किया जा रहा है कि सुशांत की बहनों मीतू सिंह और प्रियंका सिंह द्वारा दायर की गई याचिका को खारिज़ कर दिया जाए।
गौरतलब है कि रिया चक्रवर्ती ने सितम्बर में बांद्रा पुलिस में सुशांत की बहनों मीतू सिंह और प्रियंका सिंह और कथित रूप से धोखाधड़ी करने और अभिनेता के लिए गलत दवा का पर्चा बनाने जैसे आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की थी। इसी प्राथमिकी को खारिज करने के लिए सुशांत की बहनों ने मुम्बई हाईकोर्ट से गुहार लगाई थी।
Hon SC and Bombay HC in thr judgements stated that defamation can be filed only by person aggrieved. That too a pvt. complaint. Yet Mumbai Police registers FIR u/s 500 IPC and 67 IT act. @thakkar_sameet arrest is under dis provisions.
— Adv.Vivekanand Gupta (@vivekanandg) November 2, 2020
बांद्रा पुलिस से वरिष्ठ निरीक्षक निखिल कापसे ने पुलिस का पक्ष रखते हुए एक हलफनामा दायर किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि पुलिस का मकसद दिवंगत अभिनेता मामले में चल रही सीबीआई जांच को क्षति पहुंचाना या जांच को पटरी पर लाना नहीं था। इसके अलावा उन्होंने अपने ऊपर लग रहे इन आरोपों को भी खारिज किया कि पुलिस के द्वारा दिवंगत अभिनेता या उनके परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के मकसद से यह प्राथमिकी दर्ज की गई।
हलफनामे में आगे कहा गया कि जो शिकायत रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहनों के खिलाफ की थी उसमें अपराध होने की संभावना निहित थी। अभिनेत्री द्वारा मुहैया की गई जानकारी को आधार बना कर ही प्राथमिकी दर्ज की गई थी। साथ ही हलफनामे में यह भी दावा किया कि शिकायतकर्ता यानी रिया ने आरोप लगाया था कि घबराहट की दवाई के नाम पर सुशांत की बहनों ने दिल्ली के एक डॉक्टर की मदद से फर्जी पर्चा भी भेजा था।
Mumbai police register FIR against #SushantSinghRajput’s sisters Priyanka Singh and Meetu Singh, and Delhi based doctor Tarun Kumar on #RheaChakraborty's complaint.
FIR registered for offences related to cheating, forgery etc under IPC and provisions of the NDPS Act.@Tweet2Rhea https://t.co/ze3pbnVYcR— Live Law (@LiveLawIndia) September 8, 2020
इस हलफनामें में आगे यह भी कहा गया कि सीबीआई दिवंगत अभिनेता मामले में जिज़ प्राथमिकी पर जांच कर रही है वो सुशांत के पिता द्वारा पटना में दायर की गई थी। वहीं रिया चक्रवर्ती ने जो प्राथमिकी दर्ज की है वो मुम्बई में है। जिसमें उन्होंने अभिनेता की बहन मीतू सिंह, प्रियंका सिंह और डॉक्टर तरुण कुमार के खिलाफ़ धोखाधड़ी, फर्जीवाड़े और जालसाजी का मुकदमा दायर किया गया है।
Sushant’s sisters Meetu & Priyanka Singh in their statements before Mumbai police had said “In Nov 2019,my brother Sushant was feeling low& he was taking medical treatment with Dr Kersi Chawda in Hinduja Hospital.” Priyanka said “In 2013, he consulted psychiatrist in Andheri.” https://t.co/TOl6aN8LNO
— Marya Shakil (@maryashakil) September 2, 2020
हमने इस मामले से जुड़े तमाम दस्तावेज सीबीआई को सौंप दिए हैं। अब यह जांच एजेंसी पर निर्भर करता है कि वे इस मामले की पड़ताल करे या उचित रिपोर्ट तैयार करे। बता दें न्यायमूर्ति एस एस शिंदे और न्यायमूर्ति एम एस कार्णिक की पीठ बुधवार को मामले को लेकर आगे की सुनवाई करेगी।