गाय और सुअर का मांस खाती है जया बच्चन, 5 साल पहले अमर सिंह ने किया था बड़ा खुलासा
देश में चौराहे से ले कर राज्यसभा भवन तक इन दिनों ड्रग की चर्चा जोरों पर है। इस मामले को तूल तब मिला जब रवि किशन ने राज्यसभा में भाषण देते हुए बॉलीवुड को ड्रग की गंदगी से दूर करने के लिए केंद्र सरकार से मदद मांगी थी। इसी का विरोध करते हुए अभिनेत्री और सपा से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा था कि कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद कर रहे हैं। वहीं ड्रग को ले कर चल रही खबरों के बारे में जया का कहना था कि यह बस बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश है। जया बच्चन के इस बयान के बाद उनका काफी विरोध किया जा रहा है।
इसी बीच 5 साल पहले यानी 2015 में दिया अमर सिंह का बयान इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। समाज वादी पार्टी की दिवंगत नेता और जया बच्चन को राजनीति में लाने वाले अमर सिंह ने इस इंटरव्यू में यह दावा किया था कि जया बच्चन सुअर और गाय का मांस खाती हैं। यह इंटरव्यू उन्होंने उस वक्त दिया था जब वे फ़िल्म निर्माता बोनी कपूर और पूर्व सांसद जया प्रदा के साथ विध्यांचल मंदिर में दर्शन के लिए आये थे।
इस घटना के बारे में चर्चा करते हुए वे अपने अमेरिका दौरे का एक किस्सा साझा करते हैं जिसमें वे और जया बच्चन साथ एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गए थे। इसी दौरे में जया बच्चन ने सुअर और गाय दोनों का मांस खाया था। वे इस मिट को सिर्फ पोर्क और बीफ ही मानती थी। बता दें अमर सिंह का यह इंटरव्यू दैनिक भास्कर के वेब पोर्टल पर प्रकाशित किया गया था।
Jaya Bacchan became a Rajyasabha MP from SP because of Late Amar Singh ji! He made her join SP! later when Amar Singh ji requested Jaya to leave SP, she declined! She choose Power over Loyalty!
Now she is preaching "Jis thaali me khaate ho usme chhed karte ho"#JayaBachchan pic.twitter.com/m0V3qPPYMf
— Aayush pandey (@AyushPandeyInd) September 15, 2020
अमर सिंह के अनुसार उन्होंने जया बच्चन को यह खाने के लिए रोका भी था जिसकी वजह से इन दोनों के बीच तीखी बहस भी हो गयी थी। उस वक्त जया बच्चन ने अमर सिंह से कहा था की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के साथ-साथ क्या खाना इसकी भी स्वतंत्रता होनी चाहिए। कोई क्या खा रहा है या क्या पहन रहा है इसको ले कर झगड़े या मारपीट नहीं होनी चाहिए। गौरतलब है कि अमर सिंह ही वो व्यक्ति हैं जिन्होने अमिताभ बच्चन के बुरे वक्त में उनका साथ दिया था।