अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर रवीश कुमार का आया बड़ा बयान, कह डाली यह बातें
रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के editor-in-chief अर्णब गोस्वामी को बुधवार सुबह मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया हैं। बता दे कि अर्णब गोस्वामी को दो साल पुराने सुसाइड केस में गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल अर्णब को 14 दिन की हिरासत में भेजा गया है। जबसे अर्णब की गिरफ्तारी हुई है तब से ही बहुत से लोग उनके सपोर्ट में आ गए हैं। यहां तक कि गृह मंत्री अमित शाह ने भी इसकी निंदा करते हुए बयान दिया है कि, कांग्रेस ने लोकतंत्र को शर्मसार कर दिया।
बहुत से नेताओं ने एकदम से मुंबई पुलिस के इस एक्शन को पत्रकारिता और उनके व्यक्तिगत अधिकारों पर हमला बताया है। इसी बीच वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार द्वारा किया गया एक फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रवीश कुमार ने अर्णब की गिरफ्तारी के साथ साथ उनके घर को लेकर भी चौंकाने वाले स्टेटमेंट दे दिए।
अर्णब गोस्वामी का घर देख कर रह गए हैरान
The Editors Guild of India condemns arrest of Arnab Goswami, editor-in-chief of Republic TV.
"The Guild calls upon Maharashtra CM to ensure that Goswami is treated fairly and state power is not used against critical reporting by media." https://t.co/DHM3CKBWD1
— ANI (@ANI) November 4, 2020
बता दे कि बुधवार की सुबह मुंबई पुलिस अचानक ही अर्णब गोस्वामी को एक पुराने केस में गिरफ्तार करने उनके घर पहुंच गई। करीब एक दर्जन से भी ज्यादा पुलिस वालों को अपने घर पर देखकर अर्णब गोस्वामी हैरान रह गए। उन्होंने इस तरह से न्यायिक हिरासत में जाने से साफ इनकार कर दिया। जिसके बाद वहां पर बहुत हंगामा देखने को मिला।
जब यह पूरी घटना घट रही थी तब उनकी पत्नी और बच्चों ने इसे कैमरे में कैद किया। इसके वीडियो में लोगों को अर्णब के घर के अंदर का नजारा भी देखने को मिला। वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने वह क्लिप देखी तो वह अर्णब का आलीशान घर देख कर हैरान रह गए। उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में भी उनके घर को लेकर टिप्पणी की।
अर्णब गोस्वामी किसी के साथ नहीं रहे खड़े
https://www.facebook.com/618840728314078/posts/1619891328209008/
रवीश कुमार ने अपनी फेसबुक पोस्ट में अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर लिखा कि, आज हर कोई अर्णब गोस्वामी का सपोर्ट कर रहा है जबकि अर्णब ने कभी ऐसा नहीं किया। अर्णब अपनी पत्रकारिता से भीड़ को भड़का तो देते हैं लेकिन जब कोई मारा जाता है तो वह मरने वाले का सपोर्ट नहीं करते।
https://twitter.com/Rajput_Nitesh_/status/1323935356522176512?s=19
इसके साथ ही उन्होंने यह कहा कि, मुंबई पुलिस को साफ तौर पर यह बताना चाहिए कि पुराने केस को अचानक क्यों खोला गया। जिससे सबको यह साफ हो जाए की अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी गैर कानूनी तरीके से नहीं हुई हैं। रवीश कुमार ने अपनी पोस्ट में उन लोगों पर भी निशाना साधा जो इसे पत्रकारिता पर हमला बता रहे थे।
घर को लेकर कहीं यह बात
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1323830723032215552?s=19
रवीश कुमार ने अर्णब गोस्वामी के घर को लेकर लिखा कि, वह रोज 6000 शब्द टाइप करके इतनी मेहनत करने के बावजूद एक छोटे से फ्लैट में रहते हैं। जबकि अर्णब गोस्वामी का घर इतना आलीशान है। रवीश कुमार ने अर्णब गोस्वामी पर निशाना साधते हुए यह भी कह दिया कि, चाहे अर्णब के दिलों दिमाग में जितना भी जहर हो लेकिन घर के मामले में उनकी पसंद बहुत अच्छी है।
#WATCH: Republic TV Editor Arnab Goswami shows injury marks, says, "Policemen surrounded me, held me by the scruff of my neck, pushed me. I'm here without shoes…I've been assaulted." #Maharashtra
(Video Source: Republic TV) pic.twitter.com/E4lk5xocbd
— ANI (@ANI) November 4, 2020
उन्होंने आगे लिखा कि, मुंबई पुलिस अर्णब को जल्दी से रिहा कर दे। रिहाई के बाद अर्णब को छुट्टी लेकर अपने घर को अच्छे से देखना चाहिए और उसका लुत्फ उठाना चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं कर सकते तो वह उन्हें इनवाइट कर ले। जिससे वह के घर की बालकनी में बैठ कर आराम से कॉफी पी सके और घर की खूबसूरती को निहार सके।