भाई सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए श्वेता सिंह कीर्ति ने ली शपथ, वायरल हो रहा है ट्वीट
साल 2020 इस पूरी दुनिया के लिए एक डरावने सपने की तरह था। इस साल कई ऐसे घटनाएं हुई जो नहीं होना चाहिए, उन्ही में से सबसे दुखद घटना थी सुशांत का इस दुनिया से चले जाना। 14 जून ही वो मनहूस दिन था जिसने हम सब से सुशांत को हमेशा हमेशा के लिए छीन लिया था। शुरुआत में इस मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही थी मगर बाद में परिवार और सुशांत के चाहने वाले प्रशंसको की मांग पर यह मामला सीबीआई को दे दिया गया। हालांकि छः महीने का वक्त गुज़र जाने के बाद भी इस मामले में कोई बड़ा सुराग जांच एजेंसी को नहीं मिल पाया है। यही वजह है कि सुशांत के चाहने वाले इस मामले में चल रही ढील से निराश है, तथा इन दिनों सोशल मीडिया पर उन्होंने सुशांत के लिए न्याय की मांग को तेज कर दिया है। यही वजह है कि आज सोशल मीडिया पर ath 4 SSR हैशटैग ट्रेंड हो रहा है।
वहीं इसी हैशटैग का उपयोग करते हुए श्वेता सिंह कीर्ति ने भी अपने भाई को न्याय देने की बात कही। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- “मैं न्याय के लिए लड़ने और पूरा सच जानने की शपथ लेती हूं। ईश्वर हमारा मार्गदर्शन करें और रास्ता दिखाएं। सुशांत के फैंस और चाहने वाले इस हैशटैग के साथ जस्टिस की मांग कर रहे हैं।”
I pledge to fight for justice until we know the whole truth. May God guide us and show us the way. 🙏 #Oath4SSR pic.twitter.com/mpkSh3jns7
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) December 14, 2020
वहीं सुशांत के लिए शुरुआत से ही न्याय की आवाज उठाने वाले शेखर सुमन ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि “सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलवाने के लिए अपनी मांग को फिर से बहाल कर रहे हैं। इस तरह के संवेदनशील मामले में छह महीने का वक़्त बहुत लम्बा होता है।”
This is to reinstate our unwavering demand for justice for SSR.Six months is an unimaginably long-long time for a sensitive case like this.#Oath4SSR
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) December 14, 2020
बता दें की प्रारम्भ में इस पूरे मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही थी, मगर सुशांत के परिवार वाले और उनके प्रशंसक मुंबई पुलिस की कार्यवाही से खुश नहीं थे, इसके साथ ही सुशांत के पिता के.के सिंह ने पटना में दिवंगत अभिनेता सुशांत की आखरी प्रेमिका रिया चक्रवर्ती के खिलाफ कई संगीन आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवा दिया था। जिसके बाद बिहार सरकार की अनुशंसा पर केंद्र सरकार ने पूरे मामले को सीबीआई को सौंप दिया।
Not just elections, public discussion and individual (mass) protest are also essential in a democracy.#Oath4SSR @shwetasinghkirt pic.twitter.com/WrNQM7i5Tq
— Bubu 😊✋👍🇮🇳 (@BismayaParida6) December 14, 2020
https://twitter.com/EvaNishat/status/1338427386421866498
#Oath4SSR #Oath4SSR #Oath4SSR #Oath4SSR #Oath4SSR #Oath4SSR
Justice for @itsSSR pic.twitter.com/PSzEjWkBoa— SJ (@SJ46976313) December 14, 2020
Individually we r one drop but together we are an ocean.
Today let us take an oath to BOYCOTT BOLLYWOOD FOREVER#Oath4SSR pic.twitter.com/N4oL2nkTyo— Madhumita Roy Chowdhury( SSRF) (@MadhumitaroyC) December 14, 2020
बता दें फिलहाल इस मामले को देश की तीन बड़ी केन्द्रीय एजेंसियां संभाल रही है, जिसमें ED, NCB तथा CBI शामिल है। हालांकि अभी तक किसी भी निर्णय पर जांच एजेंसी पहुँच नहीं पाई है यही वजह है कि अब सुशांत के चाहने वालों का सब्र टूट सा गया है और यही वजह है कि सोशल मीडिया पर एक बार फिर उन्हें इंसाफ दिलाने की मांग तेज हो गयी है।