अब प्रधानमंत्री मोदी सुनेंगे, सुशांत के चाहने वालों की “मन की बात”
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को कई महीने गुज़र गए हैं। मगर आज भी यह केस वहीं है जहां पहले था। वहीं बीते दिनों आई एम्स की रिपोर्ट ने तो इस केस की दिशा और दशा दोनों ही पलट कर रख दी। दरअसल जो रिपोर्ट एम्स ने सीबीआई को सौंपी है उसमें सुशांत की हत्या होने की संभावना को सिरे से नकार दिया है। वहीं सुशांत के चाहने वाले और परिवार वाले इस रिपोर्ट से बिल्कुल भी खुश नहीं दिखे, इसके साथ इस रिपोर्ट पर कई तरह के सवाल भी उठाये गए थे। अब सुशांत की बहन और इस केस को अभी तक संभाले रखने वाली श्वेता सिंह कीर्ति ने दिवंगत अभिनेता को इंसाफ दिलाने के लिए एक नया कैम्पेन शुरू किया है। जिसका नाम #MannKiBaat4SSR रखा गया, इसके द्वारा सुशांत के चाहने वाले करोड़ों लोग अपने मन की बात प्रधानमंत्री तक पहुंचाएंगे।
यह श्वेता सिंह का कैम्पेन
https://twitter.com/shwetasinghkirt/status/1315708967587176450?s=19
श्वेता सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- ‘न्याय और सच के लिए #MannKiBaat4SSR अपनी आवाज बुलंद करने का एक बहुत अच्छा अवसर है। हम इसके जरिए एकजुट रह सकते हैं और दिखा सकते हैं कि जनता इंसाफ का इंतजार कर रही है। मैं अपने इस परिवार को धन्यवाद भी देना चाहूंगी जो हमेशा साथ खड़े रहे।’
इस दिन होगी मन की बात
My humble msg to Hon. PM of India Mr. @narendramodi
in connection with #SushantSinghRajput
Sir, I urge you to ask CBI to come out soon with the #Truth (whatever it may be) of the sudden death of #SSR which hurt people across the Globe 🙏#MannKiBaat4SSR @shwetasinghkirt pic.twitter.com/th3tV6Nc0q— Zbigs (zach) (@ZbigsBujji) October 12, 2020
PLEASE JOIN @GHiwarkar & SUPPORT HIM !!#MannKiBaat4SSR pic.twitter.com/0faN04W2Sq
— JusticeForSushantSinghRajput🇺🇸 (@Kirti53928226) October 13, 2020
#MannKiBaat4SSR@Swamy39 @ishkarnBHANDARI
because of both of u
Justice for Sushant
Cross many phases
Candle4sssr
Warrior4ssr
Revolution4ssr
Gandhi started revolution remain part of it till indepennce
Hope u both will Remain till all killers of sushant punished@nilotpalm3 pic.twitter.com/qvuh4kM5n3— Sarika kumari (@SarikaSinghKum1) October 13, 2020
Please raise your voice for justice. #MannKiBaat4SSR @nilotpalm3 @smitaparikh2 @iujjawaltrivedi @ContactRiki @SocioTechnocrat @imshilpasamai @KeetPferdmenges @Uttara9Joshi https://t.co/m2G3LPsjPz
— Mahua Chakraborty 🇺🇸🇮🇳 (@mahua71) October 12, 2020
इस कैम्पेन के अंतर्गत जो भी व्यक्ति सुशांत के इंसाफ के लिए अपने मन की बात प्रधानमंत्री तक पहुंचाना चाहता है वे रिकॉर्डिंग या मैसेज के ज़रिए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पहुंचा सकते हैं। आप 14 अक्टूबर के दिन सुबह 8 बजे से ले कर रात की 8 बजे तक अपनी बात प्रधानमंत्री तक पहुंचा सकते हैं, इसके लिए आपको फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर मैसेज करना है और इसे प्रधानमंत्री कार्यालय तथा अन्य प्रधानमंत्री के हैंडल पर टैग कर पोस्ट कर देना है।
#MannKiBaat4SSR.. we won’t stop until justice deliver
— sweetieuppal (@sweetieuppal1) October 12, 2020
गौरतलब है कि पूरी दुनिया सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए लगी हुई है। भारत सहित अन्य कई देशों में जस्टिस फ़ॉर सुशांत के पोस्टर लगाए गए हैं। सुशांत के चाहने वाले उनकी फोरेंसिक रिपोर्ट से हुए खुलासों के बाद भी हार नहीं मान रहे हैं और अब प्रधानमंत्री को अपने मन की बात सुनाने को तैयार है।