16 साल की नाबालिग साली अपने ही जीजा को दे बैठी दिल, प्यार में हदें पार कर डाला यह कांड
जीजा और साली का रिश्ता यूं तो काफी पवित्र होता है मगर फिर भी कुछ अनपढ़ लोग इस रिश्ते की अलग ही परिभाषा गढ़ने लग जाते हैं। कुछ दिमाग के अंधे लोग साली को आधी घर वाली कहने से भी नहीं हिचकिचाते। और ऐसे ही नियत वाले लोग ऐसा काम कर जाते हैं जिसके बाद परिवार वालों को सिवाए सर पीटने के और कोई विकल्प नहीं बचता। दरअसल लुधियाना की मॉडल टाउन थाने में एक ऐसा ही मुकदमा दर्ज हुआ है।
दरअसल मॉडल टाउन थाने में डॉक्टर अंबेडकर नगर निवासी अजय कुमार के खिलाफ उसकी सास ने ही मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि अजय कुमार अपनी 16 साल की नाबालिग साली को शादी करने का झूठा दिलासा दे कर घर से भगा कर ले गया।
सास ने मॉडल टाउन पुलिस को बताया कि उसने आरोपी अजय कुमार के साथ अपनी बड़ी बेटी की शादी करवाई थी। शादी के बाद छोटी बेटी का भी बहन के ससुराल में काफी आना जाना होता था। कई बार तो साली काफी दिन तक अपनी दीदी के ससुराल में रुक जाती थी। आरोपी अजय कुमार ने इसी बात का फायदा उठाया और नाबालिग लड़की को अपने जाल में फंसा लिया। और गयी 12 अप्रैल को शादी का झांसा दे कर घर से भगा ले गया।