बेटे ने खुद को किडनैप कर मां-बाप से मांगे फिरौती में लाखों रुपये, सामने आई ये हैरान कर देने वाली वजह
पबजी एक ऐसा ऑनलाइन गेम है, जिसके लिए ज्यादातर लोग पागल हैं। बच्चे से लेकर बड़े तक सभी इस गेम के पीछे दीवाना हैं। लोगों में इस गेम का क्रेज़ बहुत ज्यादा है। धीरे-धीरे ये गम कब लोगों की लत बन जाता है, उन्हें पता ही नहीं चलता। पबजी की लत इतनी खराब है कि बच्चे इस गेम के लिए कुछ भी करते हैं। वो बिना गेम खेले भी अपनी उंगलियों को ऐसे नचाते हैं जैसे कि वो गेम खेल रहे हैं। वहीं पबजी खेलने वाले बच्चों को लेकर डॉक्टरों का भी यह कहना है कि बच्चों को ये गेम ज्यादा नहीं खेलना चाहिए, ये गेम बच्चों को रोगी बना रहा है। बच्चे पुरा-पुरा दिन इस गेम को खेलते रहते हैं।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक लड़का पबजी के पीछे इस कदर पागल हो गया था कि उसने खुद को ही किडनैप करने का नाटक कर डाला। इतना ही नहीं, अपने पैरेंट्स से लाखों रुपए की मांग भी खुद ही की। ये मामला सामने आने के बाद पुलिस से लेकर लड़के के पैरेंट्स तक हैरान रह गए।
जानकारी के मुताबिक, ये मामला छत्तीसगढ़ का है। जहां एक 19 साल के लड़के ने पबजी की लत में अपने आप को खुद ही किडनैप कर डाला और अपने पैरेंट्स को मैसेज कर फिरौती भी मांगी। लड़के के माता-पिता ने परेशान होकर पुलिस से मदद मांगी। जिसके बाद पुलिस की छानबीन में पता चला कि उनके लाड़ले को किसी और ने नहीं बल्कि महाशय ने खुद ही किडनैप होने का नाटक किया है। अपने बेटे की ये करतूत सामने आने के बाद माता-पिता हैरान रह गए। वहीं पुलिस भी इस मामले पर दंग रह गई। फिलहाल लड़के को मौके से पकड़कर उसके माता-पिता के हवाले कर दिया गया है।
बच्चे ने #PUBG की लत में खुद को बांधकर तस्वीर ली, घरवालों से बोला कि किडनैप हो गया हूँ, 4 लाख की फिरौती दें…
तस्वीर बिलासपुर के 19 वर्षीय बच्चे की है.लत हमेशा हानिकारक होती है. युवा जिस तरह गेमिंग, टिकटॉक, आदि की लत में डूब रहे है वो उनके भविष्य के लिए बेहद विनाशकारी है pic.twitter.com/gco7BU2Rln
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) December 15, 2021
वहीं छत्तीसगढ़ के जनसंपर्क आयुक्त दीपाशुं काबरा ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने उस लड़के की फोटो ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘बच्चे ने #PUBG की लत में खुद को बांधकर पहले तस्वीर ली, फिर घरवालों से बोला कि किडनैप हो गया हूँ, 4 लाख की फिरौती दो।।। ये तस्वीर बिलासपुर के 19 वर्षीय लड़के की है। लत हमेशा हानिकारक होती है। युवा जिस तरह गेमिंग, टिकटॉक, आदि की लत में डूब रहे हैं, वो उनके भविष्य के लिए बेहद विनाशकारी है।’ तस्वीर में देखा जा सकता है कि युवा ने अपने आप को रस्सियों से बांध रखा है और मुंह पर टेप भी लगा रखा है। बताया जा रहा है कि युवा ने अपने माता-पिता से 4 लाख रुपए फिरौती मांगी थी।