उद्धव ठाकरे ने कोरोना की अगली लहर को सुनामी कहते हुए दी यह चेतावनी, बोले – फिर से लॉकडाउन
देशभर में अभी भी कोरोना पूरी तरह से कंट्रोल नहीं हुआ है। आए दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। बता दें कि महाराष्ट्र देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कोरोना को नियंत्रित रखने के बारे में बात की है। उद्धव ठाकरे ने चेतावनी देते हुए बताया है कि, अगर अब संयम से काम नहीं लिया गया तो कोरोना की दूसरी लहर किसी सुनामी की तरह होगी। जिससे बच पाना बहुत मुश्किल हो जाएगा। बता दे कि महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे में अब तक सबसे ज्यादा कोविड केस सामने आए हैं। जिसके चलते अभी भी वहां पर स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है। वहीं अब मुख्यमंत्री ने एक बार फिर सभी लोगों को कोरोना से बचने की हिदायत दी है।
लापरवाही की वजह से हुए नाराज
उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के सभी लोगों को पूरे संयम के साथ दिवाली मनाने के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि, उन्होंने दिवाली से पहले सबसे आग्रह किया था कि वे इस बार संयमित तरीके से दिवाली मनाएं। सभी लोगों ने उनकी पटाखे ना जलाने की बात को भी माना है। यही वजह है कि वह त्योहार के दिनों में भी कोरोना को काबू में रख पाए हैं।
@AUThackeray @uddhavthackeray @WHO @IqbalSinghChah2 We People of Maharashtra are blessed to have Uddhav Sir as our CM . The way he lead the Corona fight since beginning till opening of temples is really a Strategic thinking . Kudos to Uddhav sir & Iqbal Sir .
— Raj Tawate (@rajeshtawate) November 16, 2020
इसके बाद मुख्यमंत्री ने कई लोगों से भीड़-भाड़ करने और मास्क न लगाने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने लोगों से लापरवाही न बरतने की अपील की है। उनका कहना है कि, आप चाहे विदेश में रहे या महाराष्ट्र में लेकिन कहीं भी लापरवाही ना बरतें। क्योंकि कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर बिल्कुल सुनामी की तरह होने वाली है। बता दे कि अहमदाबाद में भी मौजूदा हालातों को देखते हुए रात का कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।
वैक्सीन लगने में लगेगा समय
मुख्यमंत्री ने आगे कोरोना के वैक्सीन के बारे में भी बात की है, उन्होंने बताया है कि लोगों की लापरवाही की वजह से कोरोना पूरी तरह कंट्रोल नहीं हो पा रहा है। जिस तरह से लोग लापरवाही बरत रहे हैं उससे दिन पर दिन कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। वही कोरोना की वैक्सीन के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। अगर कोरोना की वैक्सीन दिसंबर में बन भी जाती है तब भी यह नहीं पता कि वह महाराष्ट्र में सभी लोगों तक कब तक पहुंच पाएगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में 12 करोड़ लोग हैं।
Respected @ArvindKejriwal sir @uddhavthackeray sir. Im a CA students writing to you on behalf of myself & fellow CA aspirants.Plz take a look at our concerns & help us for our safety#ICAI_DENIES_SAFETY#ICAI_DENIES_JUSTICE #icaiexamspostponement #ICAI_DENIES_REALITY & CORONA pic.twitter.com/qDvqbKjrUq
— Dreamer (@___Happysoul__) November 18, 2020
जिन्हें दो बार यह वैक्सीन लगना है। इसीलिए करीब 25 करोड़ वैक्सीन की व्यवस्था महाराष्ट्र में कब हो पाएगी यह कह पाना मुश्किल है। इसीलिए लोगों को जरूरत है कि वह अपना ध्यान रखें और लापरवाही न बरतें। अगर हमने ऐसा नहीं किया तो इस बार कोरोनावायरस पर काबू पाना बहुत मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने लोगों को चेतावनी देते हुए यह भी बताया कि, अभी महाराष्ट्र में पर्याप्त बेड नहीं है। जिसकी वजह से अगर अब वायरस फैलता है। तो उन्हें दोबारा लॉकडाउन के बारे में फैसला लेना होगा जो कि वह नहीं चाहते हैं।