दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले को 4 महीने से ज़्यादा का वक्त हो चुका है। मगर अब तक इस मामले में कोई निर्णय नहीं आ पाया है, जिससे सुशांत के चाहने वाले दुखी हैं। और वो निराश हो चुके हैं, वहीं इन दिनों रिपब्लिक भारत पर भी सुशांत मामले में रिपोर्टिंग को रोकने के लिए लोगों ने खूब खरी खोटी सुनाई है।
गौरतलब है कि अर्नब गोस्वामी और उनका चैनल शुरुआत से ही सुशांत के लिए इंसाफ की मांग कर रहा था, इसी वजह से लोगों का समर्थन भी उन्हें हासिल हुआ था। मगर इन दिनों सुशांत मामले में चैनल ने रिपोर्टिंग कम कर दी थी जिससे सोशल मीडिया पर लोग उनसे सवाल पूछ रहे थे। ऐसे में रिपब्लिक चैनल के पत्रकार प्रदीप भंडारी को सामने आना पड़ा और सफाई देनी पड़ी।
प्रदीप भंडारी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें वे सुशांत मामले में कई बातें कहते हुए दिख रहे हैं। वो अपने वीडियो के शुरुआत में ही कहते हैं कि मैं आज आपके सामने सुशांत के जस्टिस की बात करना चाहता हूं, न्याय की बात करना चाहता हूं। प्रदीप भंडारी आगे कहते हैं कि “132 दिन हो चुके हैं और अभी तक सुशांत को इंसाफ नहीं मिल पाया है। अभी भी उनके गुनाहगार जेल की सलाखों के पीछे नहीं है।”
लोगों से मांगी माफी
उन्होंने आगे कहा कि दोस्तों मैं आएव सब से माफी भी मांगना चाहता हूं क्योंकि मुझे जितनी सुशांत की न्याय की आवाज को उठाना चाहिए था शायद उतनी नहीं उठा पाया। ममगर दोस्तों इसका यह मतलब नहीं है कि मेरे दिल के अंदर सुशांत को न्याय दिलाने की बात नहीं उठती, मगर इसके साथ ही मेरे मन में कुछ विचार भी है। देखिये पूरा वीडियो –
I haven't forgotten #JusticeForSushantSinghRajput. I haven't forgotten the battle we waged together. Have you? pic.twitter.com/zA7M2GD4Qh
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी) (@pradip103) October 25, 2020
यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। और अलग अलग तरह से लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। देखिये कुछ चुनिंदा ट्वीट –
Never sir, I can't forget this campaign…. until we will win this battle… Bcoz ssr is also waiting for his justice, and I know justice will be prevaileded soon…. And we will fight together this battle and we will win… #JusticeForSsr #SSRKillersRoamingFree @pradip103
— royal_girl (@royalgi29908119) October 25, 2020
No way sir.
Every moment of waiting.
Waiting for justice.
Waiting for 302. Waiting for punishment to the criminals.
We are not going to stop.
Justice must prevail to SSR#PMSpeakUpOnSSRCase— Saheli ( Warrior ) (@SAHELI2020) October 25, 2020
Yday I learn a Great proverb "Throw a stone at a cat or dog, the animal ll run away but throw a stone at a bee u know d consequence" So @pradip103 ji b like a bee & sting them in all d nooks & crannies
N barbaric act of MH goons shows that they r behind d murder of SSRHats off
— [email protected]! 🦋JusticeForSSR (@_Its__Sakshi) October 25, 2020
Thank you PB. Be supportive to Arnab. You and whole of your team , has g8 calibre and right thinking . Love you all.just beware of any shootout or any alleged attack. Or vicious plot against you all
— ShephaleiR (@ShephaleiR) October 25, 2020
Sir you know wat ??
Here on Twitter there are thekedars of Ssr fandom and if we ask questions to them we are labeled as negative people and our upbringing is questioned.
I hav backed out from from the fight but Im eagerly waiting for the day Ssr will get justice
He Was Pure Gold— Smita Kohli (@Smita_kohli12) October 25, 2020