ड्रग केस में जेल की भायखला की जेल की हवा खाने वाली रिया चक्रवर्ती को अभी और कुछ समय जेल में ही गुज़ारने होंगे। बता दें दो दिन से टल रही रिया चक्रवर्ती की जामनत याचिका एक बार फिर टल गयी है। इस केस में फैसला सुनाने वाले जज के ना होने की वजह से आज की भी सुनवाई को टाल दिया है। बता दे इससे पहले बुधवार को भी तेज बारिश की वजह से हाइ कोर्ट को बंद रखा गया था, जिसकी वजह सुनवाई को टाला गया था। वहीं नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने शौविक और दीपेश की कस्टडी की भी मांग की है जिसके बारे में आज सेशंस कोर्ट फैसला दे सकता है।
गौरतलब है कि 8 सितंबर को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह की अंतिम प्रेमिका रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने ड्रग खरीदने और उसे डिस्ट्रीब्यूट करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजते हुए भायखला की जेल में बंद कर दिया गया था। मगर 22 सितंबर ने कोर्ट ने सुनवाई करते हुए इस न्यायिक हिरासत की अवधि को बढ़ा दिया था। अब उन्हें 6 अक्टूबर तक जेल में ही रहना होगा।
रिया चक्रवर्ती ने जेल में अब तक 15 दिन गुज़ार लिए हैं, वहीं आज इस बात का फैसला होना था कि उन्हें अब बेल मिलेगी या जेल में ही रहना होगा। मगर जिस तरह की परिस्थिति बन रही है उससे लग रहा है कि उन्हें कुछ समय और जेल में ही गुज़ारने होंगे।
वहीं रिया के द्वारा दी गयी जामनत याचिका पर भी बवाल हो रहा है, इसकी वजह है कि उन्होंने अपनी जमानत याचिका में सुशांत पर अवैध ड्रग्स लेने का आरोप लगाया है। इसके अलावा यह भी कहा कि सुशांत ने अपने करीबी लोगों को ड्रग्स की लत के लिए इस्तेमाल किया। वहीं सुशांत को अपने स्टाफ मेंबर्स की मदद से अवैध ड्रग्स मुहैया हो पाती थी। इसके अलावा उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सुशांत ने इस बात का भी ध्यान रखा कि वे किसी तरह का कोई सबूत अपने खिलाफ ना छोड़े।