समाजवादी पार्टी से राज्यसभा की सदस्यता लेने वाली जया बच्चन लगातार बॉलीवुड और मनोरंजन उद्योग के पक्ष में लगातार दलील देती हुई दिखाई दे रही हैं। एक बार फिर उन्होंने ट्रैवलिंग इंडस्ट्री और मनोरंजन इंडस्ट्री पर अपनी चिंता जाहिर की। राज्यसभा में बोलते हुए सपा की सांसद जया बच्चन ने कहा कि हमें ट्रैवलिंग और मनोरंज उद्योग पर ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि यह आज के समय में हमारे देश का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने आगे कहा कि भारत में कई बेशकीमती और ऐतिहासिक धरोहर है जो विश्व में किसी के पास नहीं है। साथ ही उन्होंने सवाल पूछते हुए पूछा कि क्या हम इन ऐतिहासिक धरोहर का ध्यान रख पा रहे हैं?
View this post on Instagram
साथ ही उन्होंने पूछा इन ऐतिहासिक धरोहर को सरकार क्या सुविधा मुहैया कर रही है। वहीं साथ में उन्होंने यह भी बताया कि अगर हमें अंतराष्ट्रीय पर्यटक अपनी ओर आकर्षित करने हैं तो उसके लिए हमें अच्छी सुविधा और स्वच्छता का ध्यान रखना होगा। उनके अनुसार भारत ऐसी जगह जहां कई विदेशी सैलानी आना चाहते हैं, मगर सुविधा के अभाव में वे आ नहीं पाते हैं।
Great conversation with @praful_patel Ji at the amazing dinner hosted by him & a pleasure to meet the ever gracious Jaya Bachchan Ji pic.twitter.com/UsCF5tG8TO
— Jaiveer Shergill (@JaiveerShergill) March 16, 2021
वहीं गौरतलब है कि हाल ही में जया बच्चन ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा जीन्स वाले विवादित बयान पर भी जम कर घेरा था। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि एक राज्य के मुख्यमंत्री को ऐसे विचार शोभा नहीं देते। आप जब किसी पद पर आसीन होते हैं तो उसके साथ आपको कुछ ज़िम्मेदारियों का भी निर्वहन करना पड़ता है, ऐसे में आपको हर बात काफी सोच समझ कर करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने तल्ख लहज़े में यह भी पूछा कि क्या आप अब कपड़ों से किसी की संस्कृति का पता लगाएंगे। इन्ही घटिया सोच की वजह से लड़कियों में अपराध बढ़ रहे हैं।
I want to talk about culture and entertainment tourism which is a very important part of today's time…Other countries don't have as many heritage sites as India. We are proud of it. But how are they maintained? What are the facilities there?: SP MP Jaya Bachchan in Rajya Sabha pic.twitter.com/x2yPymWxWP
— ANI (@ANI) March 19, 2021
गौरतलब है कि सुशांत मामले के बाद बॉलीवुड की काफी थू थू हो रही है। वहीं कंगना जैसे कुछ कलाकार भी लगातार बॉलीवुड के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। वहीं जया बच्चन पूरे मामले में बॉलीवुड को समर्थन देती हुई नजर आई। एक बार फिर मनोरंजन जगत पर सरकार का ध्यान खींच कर जया बच्चन ने साबित कर दिया कि बॉलीवुड को हो रहे नुकसान से वे कितनी चिंतित है।