बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। पिछले दिनों कंगना ने ट्विटर पर महाराष्ट्र सरकार को लेकर ट्वीट किया था जिसके बाद उनके और उनकी बहन के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज हुई। लेकिन इसके बाद भी कंगना ने अपनी बेबाकी नहीं छोड़ी। हाल ही में कंगना ने इस्लामिक कट्टरपंथियों पर ट्वीट करते हुए निशाना साधा है।
कंगना ने उनसे पूछा है कि उन्हें मंदिरों से इतना डर क्यों लगता है क्या वह अपनी इबादत पर भरोसा नहीं करते हैं। बता दें कि कंगना ने यह ट्वीट बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन के काली पूजा में शामिल होने के बाद हुए बवाल को लेकर की है। शाकिब काली पूजा में शामिल हुए थे जिसके बाद उन्हें इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस विवाद को खत्म करने के लिए शाकिब ने उनसे माफी भी मांगी। वहीं अब कंगना इस मामले में कूद पड़ी है।
राम को दिल से नहीं निकाल सकते
बांग्लादेशी क्रिकेटर के काली पूजा में शामिल होने पर हुए विवाद को लेकर कंगना रनौत ने एक के बाद एक कई सारे ट्वीट किए हैं। कंगना ने ट्वीट करते हुए पूछा है कि इस्लामिक कट्टरपंथी मंदिर से इतना क्यों डरते हैं। कंगना ने लिखा है कि, वह लोग मंदिरों से इतना क्यों डरते हैं इसकी क्या वजह है।
क्यूँ डरते हो इतना मंदिरों से? कोई तो वजह होगी? यूँही कोई इतना नहीं घबराता, हम तो सारी उम्र मस्जिद में बिता दें फिर भी राम नाम कोई दिल से नहीं निकाल सकता, ख़ुद की इबादत पे भरोसा नहीं या अपना ही हिंदू अतीत तुम्हें मंदिरों से आकर्षित करता है? पूछो ख़ुद से…. https://t.co/on0cAWqnBI
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 18, 2020
उन्होंने आगे कहा कि अगर हम अपनी पूरी जिंदगी भी मस्जिद में बैठ कर बिता दे उसके बाद भी उनके दिल से कोई राम का नाम नहीं निकाल सकता। तो फिर क्या उन लोगों को अपनी इबादत पर भरोसा नहीं है। या फिर हिंदू अतीत मंदिरों की ओर आकर्षित करता है।
गुलाम की तरह किया जा रहा है व्यवहार
कंगना रनौत ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा है कि, हम लोग अपने ही देश में गुलाम की तरह व्यवहार किए जाने से बीमार और थक चुके हैं। हमें तो अपने त्यौहार मनाने की आजादी नहीं है। सच नहीं बोल पाते हैं अपने पूर्वजों की रक्षा नहीं कर सकते हैं।
Sick n tired of being treated like a slave in my own country, we can’t celebrate our festivals, can’t speak truth and defend our ancestors, we can’t condemn terrorism, what is the point of such a shameful enslaved life controlled by the keepers of darkness #BringBackTrueIndology
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 18, 2020
हम आतंकवाद की निंदा नहीं कर सकते, अंधेरे के रखवाले द्वारा ऐसे शर्मनाक गुलामों के जीवन को नियंत्रित करने की बात क्या है। बता दे कि कंगना के यह ट्वीट बहुत वायरल हो रहे हैं। एक ओर जहां बहुत से लोग कंगना का समर्थन कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर बहुत से लोग उनसे सहमत नहीं है और उन्हें इस मामले में ना बोलने की सलाह दे रहे हैं।
ट्विटर पर भी लगाया आरोप
इतने के बावजूद पर कंगना चुप नहीं हुई हैं। उन्होंने टि्वटर इंडिया पर इस्लामिक प्रोपेगेंडा फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, जैक, टि्वटर और टि्वटर इंडिया पक्षपात कर रहा है। इसी वजह से इस्लामिक प्रोपेगेंडा फैल रहा है। इसके साथ हैं कंगना ने टिन एक्साइल का अकाउंट सस्पेंड ना करने पर भी सवाल खड़े किए हैं।
#NewsAlert – Bangladesh Cricketer Shakib Al Hasan faces death threats after attending Puja in Kolkata.
Cricketer issues apology.
Join the broadcast with @maryashakil. pic.twitter.com/AWbThKnbDL
— CNN News18 (@CNNnews18) November 18, 2020
उन्होंने पूछा है कि उसका अकाउंट क्यों सस्पेंड नहीं किया गया जो कि हमारे इतिहास का फर्जी किरदार गढ़ रहा है। उन्होंने लिखा कि उन्हें शर्म आती है, और वह उस दिन का इंतजार कर रही है जब भारत में ट्विटर पर यह बंद होगा। उनका मानना है कि, इस मामले में पीएम को टि्वटर के खिलाफ कोई कार्यवाही करनी चाहिए।