सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड लगभग हाशिये पर पहुंच चुका है। लोगों ने नेपोटिज़्म के खिलाफ आवाज बुलंद कर दी है, इसका नतीजा यह हुआ कि बड़े बजट की फिल्में भी अब धराशायी होती जा रही है। इसके अलावा और भी कई संगीन आरोप बॉलीवुड पर लगाये जा रहे हैं, जिसमें ड्रग्स पार्टी वाला मामला काफी तूल पकड़ रहा है। ना सिर्फ बॉलीवुड के बाहर से बल्कि इंडस्ट्री के लोग भी ड्रग्स पार्टी को ले कर चौका देने वाले खुलासे कर रहे हैं। हाल ही में कंगना रनोट ने भी बॉलीवुड के कई सितारों पर ड्रग्स लेने के आरोप लगाए थे। इसी बीच उन्होंने एक बार फिर सितारों के नाम ले कर ट्वीट करते हुए कहा कि उन्हें ब्लड टेस्ट करवा कर ड्रग्स लेने की उड़ रही अफवाहों को रोकना चाहिए।
कंगना ने अपने इस ट्वीट में रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी और विकी कौशल को अपने ब्लड सैम्पल देने का सुझाव दिया है। अपने ट्वीट में कंगना लिखती हैं कि ‘मैं रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी और विकी कौशल से ड्रग टेस्ट के लिए अपने ब्लड सैम्पल देने की रिक्वेस्ट करती हूं, ऐसी अफवाहें आ रहीं हैं कि वे कोकीन का नशा करते हैं, मैं चाहती हूं कि वे इन अफवाहों का वे पर्दाफाश करें, ऐसा कर वे लाखों लोगों की प्रेरणा का स्त्रोत बन सकते हैंl’ बता दें कंगना ने अपने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय को भी टैग किया है।
I request Ranveer Singh, Ranbir Kapoor, Ayan Mukerji, Vicky Kaushik to give their blood samples for drug test, there are rumours that they are cocaine addicts, I want them to bust these rumours, these young men can inspire millions if they present clean samples @PMOIndia 🙏 https://t.co/L9A7AeVqFr
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 2, 2020
वहीं कुछ दिन पहले भी कंगना ने दावा किया था कि वो जब इंडस्ट्री में नई थी तब उनके मेंटरो उन्हें नशीली दवाई का सेवन करवाया था। उनके अनुसार वे ऐसा इस लिए करते थे ताकि मुझे पुलिस के पास जाने से रोक सके। उन्होंने आगे लिखा कि जब उनकी फिल्में और नाम चलने लगा तब उन्हें भी बॉलीवुड की प्रसिद्ध पसर्टियों में जाने मा मौका मिला, वहां उन्होंने ड्रग्स की दुनिया का भयानक रूप देखा।
People like them they may be using sasta nasha but those arnt hard drugs,I even spoke about my mediocre phase where no one bothered to even bother me forget giving me drugs, but I have been noticing this fellow he is a big bully and his condescending attitude is puke inducing.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 2, 2020
गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार कंगाना ने बॉलीवुड स्टार्स पर ड्रग्स सेवन का आरोप लगाया था, मगर यह पहली बार है जब उन्होंने किसी का नाम ले कर इस तरह का खुलासा किया हो। कंगना के इस ट्वीट से एक बार फिर बॉलीवुड में ड्रग्स की चर्चाओं को हवा मिल गयी है।